तो मैं जुर्माना लगाऊंगा CJI का वकीलों पर ऐतिहासिक फैसला मंडे से बदलेगा नियम
तो मैं जुर्माना लगाऊंगा CJI का वकीलों पर ऐतिहासिक फैसला मंडे से बदलेगा नियम
CJI Suryakant: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वकीलों की बेवजह आउट-ऑफ-टर्न मेंशनिंग पर कड़ी नाराजगी जताई और बताया कि अब ऐसे मामलों पर कम से कम ₹50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस राशि से एक विशेष कोष बनाया जाएगा जो युवा वकीलों की ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता में इस्तेमाल होगा. CJI ने साफ कहा कि सोमवार से फिजूल मेंशनिंग पर तुरंत कार्रवाई होगी ताकि अदालत का समय बच सके और मेंशनिंग प्रक्रिया गंभीर बनी रहे.