स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी कमाल है धनिया पत्ती सेवन से तेज दौड़ेगा दिमाग!

Benefits of Coriander Leaves: किसी भी सब्जी का स्वाद धनिया पत्ती के बिना अधूरा सा लगता है. आप भी सब्जी और सलाद में धनिया पत्ती डालते ही होंगे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि, आखिर धनिया पत्ती सब्जी-सलाद में डालते क्यों हैं? बता दें कि, सब्जी में धनिया पत्तियों को काटकर डालने से खाने का स्वाद तो बढ़ ही जाता है. साथ ही सेहत को भी कई लाभ होते हैं. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. आइए जानते हैं धनिया पत्ती के फायदों के बारे में-

स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी कमाल है धनिया पत्ती सेवन से तेज दौड़ेगा दिमाग!