बीजेपी ने इमामों की तनख्वाह बढ़ाई हमारी योजना पर बवाल- APP नेता संजय सिंह
बीजेपी ने इमामों की तनख्वाह बढ़ाई हमारी योजना पर बवाल- APP नेता संजय सिंह
Pujari Granthi Samman Yojana Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी और बढ़ गई हैं. संजय सिंह ने कहा कि तुमने इमामों को हरियाणा में 16000 रुपए दिए मगर अब...
हाइलाइट्स दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी-आप आमने सामने हैं आप की पुजारी ग्रंथी योजना पर बवाल मचा हुआ है, संजय सिंह ने सख्त बोल बोले 'बीजेपी वाले कह रहे हैं मौलाना को तनख्वाह नहीं दो बल्कि मौलानाओं को पैसा दो'
Pujari Granthi Samman Yojana Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी और बढ़ गई हैं. आप पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर मचे हुड़दंग के बीच संजय सिंह ने कहा है कि जब से अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18000 रुपए देने की घोषणा की है तब से बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गाली देने में जुट गई है.
“बीजेपी ने हरियाणा में इमामों की तनख्वाह बढ़ाई…”
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं मौलाना को तनख्वाह नहीं दो बल्कि मौलानाओं को पैसा दो. उन्होंने कहा, ‘तुमने हरियाणा में घोषणा पत्र में कहा कि इमामों की तनख्वाह बढ़ाओगे. वहां इमामों की 50 फीसदी तनख्वाह बढ़ाई गई और यहां पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान देने पर बीजेपी वाले चिल्ला रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी नफरत से क्यों भरी हुई है… तुमने इमामों को हरियाणा में 16000 रुपए दिए और अब हम पुजारियों और ग्रंथियों को दे रहे हैं तो क्या तकलीफ है.
अरविंद केजरीवाल की भागवत को लिखी चिट्ठी पर…
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संध (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को केजरीवाल की लिखी चिट्ठी पर संजय सिंह ने कहा, एक तरफ आरएसएस कहती है कि वह एक सांस्कृतिक संगठन है और उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. मगर फिर आरएसएस की कोख से ही बीजेपी पैदा हुई है… आरएसएस दिल्ली में चुनावों को लेकर प्रचार कर रही है. क्या भागवत जी इस बात का समर्थन करते हैं कि पूर्वांचलियों का वोट कटवाकर उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जाए… बीजेपी के नेता खुलेआम लोगों में 1100-1100 रुपए बांट रहे हैं तो क्या भागवत जी इसका समर्थन करते हैं?
बीजेपी के लोग खुद करते हैं बवाल, बोले संजय सिंह
सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि सुधांशु जी से पूछिए कि उनके परिवार को 15 लाख रुपए मिले हैं कि नहीं. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि 2024 के साल में हमने एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे से सरकार चलाते देखा था. दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा हो गया था. वहीं, पांचजन्य में छपे मोहन भागवत के बयान का समर्थन करने वाले लेख पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग खुद बवाल करते हैं. सरकार प्रायोजित हिंसा की जाती है और भागवत जी कह रहे हैं कि उन्हें कुछ पता नहीं. उन पर कौन भरोसा करेगा. नए साल में संकल्प लें कि मुहब्बत की बुनियाद पर काम करेंगे.
Tags: AAP leader Sanjay Singh, Arvind kejriwal, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed