भविष्य में वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए तकनीक में किया जाएगा बदलाव जानें तकनीक
भविष्य में वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए तकनीक में किया जाएगा बदलाव जानें तकनीक
Indian Railways: भारतीय रेलवे वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करेगा. टिलटेड तकनीक (झुकाव तकनीक) से ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ जाएगी. अभी कर्व में तेज स्पीड से ट्रेन निकालना प्रतिबंधित है, लेकिन नई तकनीक के इस्तेमाल से ट्रेन को धीमा करने की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्ली. भविष्य में आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की औसत स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे मंत्रालय ट्रेन में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक में बदलाव करने जा रहा है, जिससे कर्व में ट्रेन को धीमा करने की जरूरत नहीं होगी. फुल स्पीड में दौड़ेगी. मंत्रालय भविष्य में आने वाली कुल ट्रेनों में से 25 फीसदी में नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा.
मौजूदा समय ट्रेनें घूमवादार रेलवे ट्रैक पर धीमी हो जाती हैं. क्योंकि इन स्थानों पर स्पीड प्रतिबंधित कर दी जाती है, इस वजह से ट्रेन की औसत स्पीड कम हो जाती है. इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये है नई तकनीक
रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मौजूदा ट्रैक पर टिलटेड तकनीक (झुकाव तकनीक) वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर रही है. टिलटेड तकनीक में रेलवे ट्रैक (रेलमार्ग) के घुमावदार होने पर वंदे भारत ट्रेन फुल स्पीड पर दौड़ सकेगी. इस तकनीक के इस्तेमाल के बाद ट्रेन स्वत: घुमावदार ट्रैक झुक जाएगी, जिससे ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों को इसका एहसास तक नहीं होगा.इस तरह टिलटेड तकनीक वाली ट्रेनों की औेसतर स्पीड बढ़ जाएगी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
Delhi: कोर्ट ने कांग्रेस नेता आसिफ खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिसकर्मियों से की थी बदसलूकी
'800 अफसर जांच में जुटे, फिर भी मेरा नाम नहीं..?' मनीष सिसोदिया का ईडी पर तंज
जामिया हिंसा केस: दिल्ली पुलिस ने मामले की फाइल जमा करने में की देरी, तो कोर्ट ने मांगी स्पष्टीकरण
स्वाद का सफ़रनामा: एनर्जी बूस्टर सिंघाड़ा खून को करता है साफ, आइए जानते हैं इससे जुड़ा रोचक इतिहास
चीन के बाद क्या भारत में भी बढ़ सकते हैं कोरोना केस, विशेषज्ञों ने दी राय
तिहाड़ से सत्येंद्र जैन का नया VIDEO: बीजेपी का आरोप- जेल में केजरीवाल के लाटसाहब के ठाठ, सेवा में लगे हैं 10 कर्मचारी
Shraddha Murder Case: आफ़ताब को Tihar Jail भेजा गया, CCTV के जरिये रखी जा रही नजर | Hindi |News
इस एम्स में खुला एडवांस्ड डायग्नोस्टिक्स रिसर्च सेंटर, मरीजों को ये होगा फायदा
अब सस्ती कीमतों पर मिल सकेंगी आयुर्वेद-होम्योपैथी दवाएं, आयुष ने की ये तैयारी
जेपी नड्डा ने MCD चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बीजेपी ने प्रचार में उतारे 100 बड़े चेहरे
दिल्ली एम्स से चोरी हुए डेटा से मरीजों को होगी परेशानी? ये बोले AIIMS के पूर्व निदेशक राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
100 ट्रेनों में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल
रेल मंत्रालय के अधिकारी अनुसार घोषित 400 वंदेभारत एक्सप्रेस में से 100 ट्रेनें टिलटेड तकनीक से बनाई जाएंगी. मौजूदा समय टिलटेड तकनीक वाली ट्रेनें इटली, फिनलैड, रूस, स्विट्जरलैंड, चीन, जर्मनी, रोमानिया समेत कई देशों में चलाई जा रही है.
प्रति वर्ष 250 से 300 ट्रेनें बनाने की तैयारी
वंदे भारत एक्सप्रेस को केंद्र सरकार के आम बजट में जगह मिल सकती है. जानकारी के अनुसार सरकार प्रति वर्ष 250-300 वंदे भारत ट्रेनों के उत्पादन-परिचालन की घोषणा कर सकती है. बजट का हिस्सा बनने से सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत में नई तकनीक, डिजाइन, स्पीड बढ़ाने का प्रावधान एडवांस में किया जा सकेगा.
इन ट्रेनों को रिप्लेस करेंगी वंदेभारत
रेलवे मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेनें यानी राजधानी एक्सप्रेस-शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस को हटाकर वंदे भारत चलाई जाएंगी. यानी जल्द ही प्रीमियम ट्रेनों के एलएचबी कोच (लगभग 65 हजार कोच) पूरी तरह से हट जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 08:36 IST