इलाज के लिए तड़पता रहा मासूम नहीं पहुंचे डॉक्टर मां की गोद में बेटे ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक मां अपने पांच साल के बेटे का शव गोद में लेकर रोती नजर आ रही है. आरोप लगे हैं कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मासूम ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया.

इलाज के लिए तड़पता रहा मासूम नहीं पहुंचे डॉक्टर मां की गोद में बेटे ने तोड़ा दम
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है. जबलुपर के बरगी स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र में मां की गोद मे मासूम बेटे ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इलाज के अभाव में पांच वर्षीय लड़के की मौत हुई है. मृतक का नाम  तिनहेटा देवरी निवासी ऋषि ठाकुर है. इलाज के लिए समय पर स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार डॉक्टर नहीं पहुंचे, जिसके चलते इलाज शुरू नहीं हो सका और बच्चे की मौत हो गई. हाथ में मासूम बेटे का शव लिए मां का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से मासूम को इलाज के लिए मां गोद मे लेकर बैठी थी. परिजनों ने बरगी के अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पर लगे देर से आने के आरोप लगाए हैं. बारगी अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं होने और जानकारी के बाद भी समय पर नहीं पहुंचने का आरोप मृतक बच्चे के परिजनों ने लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से बच्चे की जान बच सकती थी, लेकिन लापरवाही के चलते बड़ी घटना हुई है. जबलपुर के थाना बरगी के आरोग्यम अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है. मां की गोद में मासूम का शव और रोती मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:37 IST