नटवारलाल की भी नानी निकली यह महिला! बेटे संग मिलकर बेच दी IAF की हवाई पट्टी

IAF Airstrip Sold: पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाली उषा अंसल ने अपने बेटे नवीन चंद के साथ मिलकर भारतीय वायुसेना की हवाई पट्टी ही बेच दी. इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल 1962, 65 और 71 की भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान किया गया था. यह जालसाजी उसने 1997 में की थी, जिसमें 28 साल बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है.

नटवारलाल की भी नानी निकली यह महिला! बेटे संग मिलकर बेच दी IAF की हवाई पट्टी