डीमैट अकाउंट देता है कमाल की सुविधा बिना पैसे के खरीद सकते हैं शेयर

Demat Account : शेयर बाजार या म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपने भी डीमैट अकाउंट जरूर खुलवाया होगा. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि डीमैट अकाउंट में बिना पैसों के भी आप निवेश कर सकते हैं. आपका ब्रोकरेज हाउस यह सुविधा देता है. कैसे और कितना पैसा ब्रोकरेज से उधार लिया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देते हैं.

डीमैट अकाउंट देता है कमाल की सुविधा बिना पैसे के खरीद सकते हैं शेयर
हाइलाइट्स हर डीमैट अकाउंट अपने निवेशक को लेवरेज ट्रेडिंग का ऑप्‍शन देता है. जिरोधा ब्रोकरेज हाउस आपको 5 गुना तक लेवरेज दे सकता है. कोटक सिक्‍योरिटीज आपको 20 गुना तक लेवरेजे दे सकता है. नई दिल्‍ली. शेयर बाजार, म्‍यूचुअल फंड या सरकारी प्रतिभूतियों और बॉन्‍ड में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) का होना जरूरी है. आप भी निवेश करते हैं तो डीमैट अकाउंट जरूर बनाया होगा. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि डीमैट अकाउंट बिना पैसे के भी निवेश की सुविधा देता है. चौंक गए न लेकिन यह 100 फीसदी सच है. अगर डीमैट खाते में अगर सिर्फ 10 हजार रुपये भी हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक निवेश करने की सुविधा मिल सकती है. क्‍या है यह सुविधा और कैसे इसका फायदा उठाया जा सकता है, इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताते हैं. हर डीमैट अकाउंट अपने निवेशक को लेवरेज ट्रेडिंग का ऑप्‍शन देता है. इसके तहत निवेशक अपने खाते में जमा राशि का 10 गुना ज्‍यादा निवेश कर सकता है. इससे फायदा ये होगा कि जब मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको ज्‍यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. इसमें जोखिम भी है, क्‍योंकि अगर बाजार में गिरावट आई तो आपका नुकसान भी बढ़ जाएगा. खैर, शेयर बाजार में नफा-नुकसान तो होता ही है, लेकिन यह सुविधा आप कैसे ले सकते हैं, अब हम इसकी बात करेंगे. ये भी पढ़ें – रेंट एग्रीमेंट नहीं मकान मालिक बनवाएं यह कागज, किरायेदार कभी नहीं कर पाएंगे कब्‍जा, खर्चा महज 200 रुपये क्‍या है लेवरेज ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट के जरिये निवेशक लेवरेज या मार्जिन ट्रेडिंग कर सकते हैं. यह निवेशक को अपने ब्रोकर से फंड उधार लेने की सुविधा देता है. इस फंड का इस्‍तेमाल आप स्‍टॉक या सिक्‍योरिटीज खरीदने में कर सकते हैं. इसका फायदा ये होगा कि आप अपने खाते में जमा पैसों की तुलना में कहीं ज्‍यादा पोजीशन ले सकते हैं और बाजार चढ़ने पर आपको मुनाफा भी अधिक होगा. हालांकि, बाजार के टूटने पर ज्‍यादा नुकसान होने का जोखिम भी बना रहता है. इसका इस्‍तेमाल आप ऑफ फ्यूचर एंड ऑप्‍शन ट्रेडिंग में भी कर सकते हैं. कितना मिल सकता है पैसा अमूमन आपका ब्रोकर डीमैट अकाउंट में रखी रकम का 10 गुना तक उधार आपको दे सकता है. मान लीजिए आपके डीमैट खाते में 10 हजार रुपये हैं तो ब्रोकरेज आपको 1 लाख रुपये तक ट्रेडिंग करने की सहूलियत दे सकता है. आप ब्रोकर से पैसे लेकर शेयर खरीद सकते हैं और बाजार चढ़ने पर उसे बेचकर मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको बस अपने ब्रोकरेज से संपर्क करना पड़ेगा. जिरोधा ब्रोकरेज हाउस आपको 5 गुना तक लेवरेज दे सकता है. कोटक सिक्‍योरिटीज आपको 20 गुना तक लेवरेजे दे सकता है. क्‍या लेवरेज पर लगता है ब्‍याज जब हम यह कहते हैं कि आप ब्रोकर से लेवरेज यानी कर्ज लेकर शेयर, सिक्‍योरिटीज या क्रिप्‍टोकरेंसी खरीद सकते हैं तो सबसे पहले ब्‍याज का ख्‍याल आता है. लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस लेवरेज पर कोई ब्‍याज या कमीशन नहीं लेते हैं. इसका सीधा मतलब हुआ कि आप बिना कोई अतिरिक्‍त ब्‍याज चुकाए भी इस तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ब्रोकरेज को क्‍या होगा फायदा ऐसा नहीं है कि ब्रोकरेज अगर बिना ब्‍याज या कमीशन के आपको पैसा उधार दे रहा है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा. ब्रोकरेज को आपके हर लेनदेन पर ट्रांजेक्‍शन फीस मिलती है. ब्रोकरेज का फायदा आप ऐसे देखिए कि अगर आप सिर्फ 10 हजार पर ट्रेडिंग करते हैं तो ब्रोकरेज को इसी रकम पर ट्रांजेक्‍शन चार्ज मिलेगा, लेकिन आपने 90 हजार उधार ले लिया और अब 1 लाख पर लेनदेन कर रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस को भी 1 लाख की ट्रेडिंग पर ट्रांजेक्‍शन फीस मिलेगी. वह भी खरीदने और बेचने दोनों पर ही. इसका मतलब हुआ कि आप 2 लाख रुपये पर ट्रांजेक्‍शन फीस चुका रहे हैं और यही ब्रोकरेज हाउस का फायदा है. जिरोधा और एंजल ब्रोकिंग सहित ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस हर ट्रांजेक्‍शन पर 20 रुपये और जीएसटी चार्ज करते हैं. . Tags: Business news in hindi, Investment, Mutual fund, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed