टी20 विश्व कप लिए टीम का ऐलान रोहित शर्मा कप्तान हार्दिक पंड्या की छुट्टी

मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर होटल पहुंचे थे. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिल्ली में भी अगरकर ने मुलाकात की थी. 1 से 29 जून के बीच इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है.

टी20 विश्व कप लिए टीम का ऐलान रोहित शर्मा कप्तान हार्दिक पंड्या की छुट्टी
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर होटल पहुंचे थे. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिल्ली में भी अगरकर ने मुलाकात की थी. 1 से 29 जून के बीच इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर इंडियन प्रीमियर लीग में कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने जोरदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप का टिकट हासिल किया. चयनकर्ताओं ने उनको प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है. टी20 विश्व कप 2024 की टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, आर. सिंह, खलील अहमद और आवेश खान. . Tags: Hardik Pandya, Ravindra jadeja, Rishabh Pant, Rohit sharma, Shivam Dube, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Virat KohliFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed