नोएडा में अब घर-घर से वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत जानें प्लान
नोएडा में अब घर-घर से वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत जानें प्लान
नोएडा (Noida) में वाटर मीटर लगने के बाद किलो लीटर के हिसाब से पानी के रेट तय किए जाएंगे. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने दिल्ली (Delhi), गुड़गांव, हैदराबाद और बेंगलुरू में लिए जा रहे पानी (Water) के बिल की स्टडी की है. चर्चा तो यह भी है कि नोएडा में पानी की कीमत दिल्ली से कम होगी.
नोएडा. 20 और 80 क्यूसेक की दो पाइप लाइन से नोएडा में गंगाजल (Gangajal) आ रहा है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) का दावा है कि वो रोजाना 240 मिलियन लीटर गंगाजल की सप्लाई कर रहे हैं. खुशी की बात यह है कि अब नोएडा के 26 नए बसे सेक्टर तक भी गंगाजल लाने की तैयारी शुरू हो गई है. लेकिन इसके साथ ही अथॉरिटी ने गंगाजल की पूरी कीमत वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक प्लान बनाया गया है. प्लान के तहत पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लगे शहरों में पानी की सप्लाई और उसके आने वाले बिल की स्टडी की गई है. प्लान के दूसरे चरण में अब नोएडा (Noida) में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाटर मीटर लगाने का काम चल रहा है.
अब ऐसे वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत
नोएडा अथॉरिटी अब पानी की एक-एक बूंद का हिसाब लेगी. इसके लिए अथॉरिटी पानी के मीटर लगाने जा रही है. बंगलूरू की कंपनी को मीटर लगाने का ठेका दिया गया है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा. नोएडा के सेक्टर-27 ए ब्लॉक से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. घर और दूसरे संस्थानों मे एक साथ मीटर लगाए जाएंगे. गौरतलब रहे नोएडा के एक बड़े हिस्से में गंगाजल की सप्लाई शुरू हो चुकी है. अब 26 नए सेक्टर में भी गंगाजल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.
नोएडा में अभी ऐसे लिया जा रहा है वॉटर टैक्स
नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो फिलहाल नोएडा में प्लाट साइज के हिसाब से वॉटर टैक्स वसूला जा रहा है. जैसे रेजिडेंशियल, इंस्टिट्यूशनल और इंडस्ट्रियल प्लाट के हिसाब से वॉटर टैक्स के रेट अलग-अलग हैं. अगर रेजिडेंशियल 30 वर्गमीटर प्लाट की बात करें तो 60 रुपये वॉटर चार्ज के और 24 रुपये टैक्स लिया जाता है. इंस्टिट्यूशनल और इंडस्ट्रियल में इसी साइज के प्लाट के लिए 130 रुपये वॉटर चार्ज और 120 रुपये टैक्स लिया जाता है. कामर्शियल 180 वॉटर चार्ज और 120 रुपये टैक्स के लिए जाते हैं. ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और गांव में पानी के बिल फिक्स हैं.
ग्रेटर नोएडा में फिर से शुरू हुआ गंगाजल लाइन का काम, जानें कब से मिलेगा
नोएडा के इन नए सेक्टरों में पहुंचेगा गंगाजल
नोएडा के दो सेक्टर-69 और 118 में बने अंडर ग्राउंड वाटर टैंक से नए बसे 26 सेक्टरों को गंगाजल की सप्लाई की जाएगी. एनएच-9 तक अवर गंगा कैनाल तक आ रही लाइन से नोएडा के लिए 7 किमी लम्बी पाइप लाइन को कनेक्ट किया जाएगा. इसके बाद सेक्टर-69, 112, 113, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 128, 129, 130, 131, 133, 134, 135, 137, 143, 144, 145, 146, 147, 151 और 168 के घरों तक करीब 6 लाख लोगों के लिए गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.
नोएडा में दो पाइप लाइन से हो रही है गंगाजल की सप्लाई
नोएडा में अभी 2 तरह की पाइप लाइन से गंगाजल की सप्लाई हो रही है. इसमें एक पाइप लाइन 20 क्यूसेक तो दूसरी 80 क्यूसेक की है. नोएडा अथॉरिटी का ऐसा दावा है कि दोनों पाइप लाइन से 240 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की रोजाना सप्लाई की जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि अब 7 किमी लम्बी नई पाइप लाइन बिछने के बाद नोएडा को 90 मिलियन लीटर पानी एक्सट्रा मिलने लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gangajal, Greater noida news, Noida Authority, Water supplyFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 14:57 IST