पाक को FM ने दिया झटका बजट में किया ऐसा इंतजाम सिर पीटने को होगा मजबूर
पाक को FM ने दिया झटका बजट में किया ऐसा इंतजाम सिर पीटने को होगा मजबूर
Budget 2024: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों और बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में न केवल खास इंतजाम किए हैं, बल्कि दिल खोलकर फंड आवंटित किए हैं.
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 ने एक ऐसा इंतजाम कर दिया है, जिससे भारत के खिलाफ हमेशा नापाक इरादे रखने वाला पाकिस्तान सिर पीटने पर मजबूर हो जाएगा. यह बात अब किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान अब आतंकवादियों की फैक्टरी बन चुका है. पाकिस्तान हमेशा इस फिरांक में रहता है कि वह कब और कैसे आतंकियों की घुसपैठ कराकर भारतीय क्षेत्र में भेज दे, जिससे वह जम्मू और कश्मीर सहित देश के दूसरे इलाकों में आतंकी वारदातों को अंजाम दे सके.
पाकिस्तान के इन नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. दरअसल, इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड मैनेजमेंट के तहत 3765.51 करोड रुपए का प्रावधान किया है, जो कि पिछली बार से 500 करोड़ रुपए ज्यादा है. वहीं, इस मद के अंतर्गत होने वाले कैपिटल आउटले बजट की बात करें तो उसमें 3437.48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो बीते वर्ष के बजट से 555.76 करोड़ रुपए अधिक है.
कुछ यूं फिरेगा पाक के अरमानों पर पानी
केंद्रीय बजट 2024-25 में कैपटल आउटले के तहत आवंटित किए गए 3437.48 करोड़ रुपए का इस्तेमाल भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर कंटीली तार की बाड़ लगाने, सड़कों का निर्माण, ऑब्जर्वेशन पोस्ट टॉवर का निर्माण लाइट लगाने में किया जाएगा. इसके अलावा, भारत-पाक की सीमाओं पर हाई-टेक निगरानी की शुरुआत करने की भी योजना है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाली निर्माण गतिविधियों और अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट बनाने का रास्ता वित्त मंत्री ने साफ कर दिया है. यह भी पढ़ें: अचानक खेत में घुसे पैरामिलिट्री के जवान, चंद मिनटों में उजाड़ डाली लाखों की ‘फसल’, देखते रह गए गांव वाले… निर्भयपुर में घुसी बीएसएफ की गाड़ियों को देखकर पूरा गांव सकते में आ गया. इसी बीच पता चला कि बीएसएफ के जवान गांव के एक खेत में लगी लाखों की फसल को उजाड़ने में जुटे हैं. इसके बाद… क्या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ेगी निगरानी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण ने भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए हैं. आवंटित किए गए रुपयों का इस्तेमाल तटीय क्षेत्रों सीमा चौकियों के निर्माण के साथ निगरानी के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को खरीदने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लड लाइटिंग लगाने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. यह भी पढ़ें: 124 नई उड़ानों के लिए तैयार होंगे 22 एयरपोर्ट, बजट में मिले ₹502 करोड़, जानें किन शहरों पर मोदी सरकार का खास जोर… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रीजनल कलेक्टिविटी स्कीम के तहत 22 एयरपोर्ट से 124 नए रूट्स पर विमान सेवा शुरू करने की बात कही है. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
बॉर्डर चेक पोस्ट की मेंटेनेंस में खर्च होंगे 319 करोड़
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण ने बार्डर चेक पोस्ट की मेंटेनेंस के लिए सीमा सुरक्षा बलों को अगल से 319 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. इन रुपयों का इस्तेमाल सिर्फ सीमा पर स्थिति बीओपी की देखभाल के लिए किया जाएगा. वहीं, बीएसएफ की एयर विंग, एयरक्राफ्ट और रिवयर वोट्स और हेलीबेस की मेंटेनेंस के लिए 164.10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है.
Tags: BSF, Budget session, CRPF Operations, FM Nirmala Sitharaman, Indian army, ITBP jawanFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed