Diwali 2022: सेलिंग यॉट आकार की मोमबत्ती है बेहद खास जानें इंग्लैंड से कनेक्शन
Diwali 2022: सेलिंग यॉट आकार की मोमबत्ती है बेहद खास जानें इंग्लैंड से कनेक्शन
नैनीताल की इन मशहूर मोमबत्तियों का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है. इस कारोबार को इंग्लैंड के सीए जॉय ने शुरू किया था. इसके अलावा नैनीताल में बनने वाली ये मोमबत्तियां दिखने में जितनी सुंदर और आकर्षक लगती हैं, इसको बनाने के पीछे उतनी ही मेहनत भी है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. सरोवर नगरी के नाम से पहचान बनाने वाला उत्तराखंड का नैनीताल काफी चीजों के लिए मशहूर है. इन्हीं में से एक है यहां की मोमबत्तियां. शहर की यादों के तौर पर सैलानी अपने साथ कैंडल जरूर लेकर जाते हैं. दिवाली के साथ ही नैनीताल में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ रहा है. नैनीताल के बाजारों में रंग-बिरंगी और आकर्षक मोमबत्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
नैनीताल की इन मशहूर मोमबत्तियों का ऐतिहासिक महत्त्व भी रहा है. इस कारोबार को इंग्लैंड के सीए जॉय ने शुरू किया था. हालांकि सन 70 के दशक में नैनीताल में मोमबत्ती के कारोबार ने आकार लिया. ये मोमबत्तियां दिखने में जितनी सुंदर और आकर्षक लगती हैं, इसको बनाने के पीछे उतनी ही मेहनत भी है.
नैनीताल में मोमबत्ती के कारोबार से जुड़े राजीव बताते हैं कि मोमबत्तियों में कई तरह के डिजाइन हैं. इनमें नैनीताल में चलने वाली यॉट के आकार जैसी कैंडल्स भी बनाई जाती हैं. इन सेलिंग यॉट्स को नैनीताल में अंग्रेजों द्वारा ही लाया गया था. पहले इनके बड़े आकार की मोमबत्तियां भी बनाई जाती थीं लेकिन वैक्स महंगा होने की वजह से इनके आकार को छोटा कर दिया गया. नैनीताल की यह मोमबत्ती एक निशानी की तरह है.
कारोबारी वर्षा मेहरोत्रा ने बताया कि साल 1971 से नैनीताल में उनका मोमबत्ती का कारोबार चल रहा है. वर्षों से कैंडल पर अलग-अलग डिजाइन दिए जाते रहे हैं. वर्तमान में अरोमा कैंडल्स और पहाड़ी कल्चर से जुड़ी कैंडल्स देखने को मिल जाएंगी. पर्यटक भी इन मोमबत्तियों को ही ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर अच्छा काम चल रहा है. लोग दीवाली पर अपने घरों को रोशन करने के लिए मोमबत्तियां खरीदते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Diwali, Nainital newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 15:31 IST