नितिन गडकरी की ट्विटर पोस्ट पर बवाल विपक्ष ने कहा- दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे मंत्री

Viral News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते ही वह विपक्ष और अन्य लोगों के निशाने पर आ गए. विपक्ष ने कहा कि गडकरी दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके बाद अब इस मामले में बवाल मच गया है. बता दें, यह वीडियो कार में 6 एयरबैग्स के इस्तेमाल को लेकर है. इस वीडियो में बेटी की विदाई हो रही है और सभी रो रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार कहते हैं कि ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही. वह कार के 6 एयरबैग के बारे में पूछते हैं और फिर अंत में गाड़ी बदल दी जाती है.

नितिन गडकरी की ट्विटर पोस्ट पर बवाल विपक्ष ने कहा- दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे मंत्री
हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियोअक्षय कुमार अभिनीत इस वीडियो में हुई कार के 6 एयरबैग की चर्चाविपक्ष ने गडकरी पर लगाया दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप भावना किशोर, (मुंबई). कार में 6 एयरबैग्स की बात पर जोर दे रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक पोस्ट से बवाल मच गया है. उनकी पोस्ट में एक वीडियो में लड़की के विदाई के दृश्य को दिखाया गया है. नजर आ रहा है कि पिता बेटी को विदा करते हुए रो रहे हैं. इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार आते हैं और उन्हें बेटी-दामाद की सुरक्षा को लेकर सतर्क करते हैं. हालांकि, यह वीडियो है तो सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ा, लेकिन अब इसे दहेज प्रथा से जोड़कर देखा जा रहा है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में नजर आ रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस वीडियो को लेकर अब यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो के जरिए दहेज प्रथा का प्रचार किया जा रहा है. भारत में दहेज लेना या देना दंडनीय अपराध है. दरअसल, इस वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही. इसके बाद पिता गाड़ी की खूबियां गिनाते हैं, लेकिन कुमार 6 एयरबैग के बारे में पूछते हैं. वीडियो के अंत में गाड़ी बदल दी जाती है. विपक्ष ने उठाए सवाल शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह समस्या से भरा विज्ञापन है. कौन ऐसे क्रिएटिव्स को पास करता है? क्या सरकार सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस एड के जरिए दहेज को बढ़ावा दे रहे हैं.’ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि भारत सरकार को आधिकारिक रूप से दहेज प्रथा को बढ़ाते हुए देखना बुरा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Akshay kumar, Maharashtra News, Mumbai News, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 16:24 IST