लगते रहे कयास पर एक बार फिर चौंका गया बिहार इन अटकलों पर अब लग गया ब्रेक!

Nitish Cabinet Expansion News: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की खबर ने सबको चौंका दिया, खासकर तब जब समय से पहले चुनाव की अटकलें तेज थीं. इसका पूरा सीन भी बनता दिख रहा था और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान ने चुनावी चर्चा को हवा दी थी.

लगते रहे कयास पर एक बार फिर चौंका गया बिहार इन अटकलों पर अब लग गया ब्रेक!