NEET परीक्षा कर ली है पास तो देख लें देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट

India Top Medical Colleges: नीट परीक्षा के रिजल्‍ट के बाद अक्‍सर अभ्‍यर्थी परेशान रहते हैं कि किस कॉलेज में एडमिशन लिया जाए. उम्‍मीदवार चाहते हैं कि अच्‍छे से अच्‍छे कॉलेज का चुनाव करें. आइए देखते हैं टॉप मेडिकल कॉलेजों (Top Medical की लिस्‍ट.

NEET परीक्षा कर ली है पास तो देख लें देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट
Top Medical Colleges: नीट परीक्षा का रिजल्‍ट आ चुका है. ऐसे में सभी को अपने एडमिशन के लिए अच्‍छे मेडिकल कॉलेज की तलाश होती है. अधिकतर उम्‍मीदवार टॉप मेडिकल कॉलेजों से ही पढ़ाई करना चाहते हैं. आखिरी तक उनका प्रयास होता है कि देश के चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों में ही दाखिला लें, तो आइए जानते हैं कि आखिर देश के चुनिंदा मेडिकल कॉलेज कौन से हैं और उनमें एडमिशन की क्‍या प्रक्रिया होती है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS) AIIMS को देश का टॉप मेडिकल कॉलेज माना जाता है. NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS) को देश के टॉप कॉलेज का दर्जा दिया गया है. बता दें कि एम्‍स में कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एनाटॉमी, बायो स्टेटिस्टिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेटाबॉलिज्म एंड डायबिटीज समेत 50 से अधिक विभाग हैं. इसके अलावा 8 स्पेशलाइज्ड सेंटर्स भी हैं. यहां एमबीबीएस में एडमिशन नीट कोर्सेज के आधार पर होता है. रैंक 2 पर पीजीआई चंडीगढ़ NIRF रैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER) को दूसरा स्‍थान मिला है. ऐसे में पीजीआई चंडीगढ़ को देश का दूसरे नंबर का टॉप मेडिकल कॉलेज कहा जाता है. यहां पर एमबीबीएस का कोर्स नहीं होता, बल्कि फिजियोथेरेपी, लेबोरेटरी साइंस, रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, नर्सिंग आदि में बीएससी का कोर्स होता है. यहां पर एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 55% स्कोर होना जरूरी है. तीसरे नंबर पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची में तीसरे नंबर पर आता है. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (CMC) वेल्लोर. एनआईआरएफ रैंकिंग में इसे तीसरा स्‍थान दिया गया है. यह एक एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है. इस कॉलेज में तकरीबन 37 अलग अलग विभाग हैं. इसमें क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, ENT, गायनेकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, मेडिकल जेनेटिक्स, नेफ्रोलॉजी आदि शामिल हैं. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (CMC) वेल्लोर में MBBS, बीएससी नर्सिंग, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी आदि कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. अभ्‍यर्थियों को 12वीं के बाद NEET स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा. ये है देश का चौथे नंबर का मेडिकल कॉलेज एनआईआरएफ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, (NIMHANS) बेंगलुरु चौथे स्‍थान पर है. NIMHANS बेंगलुरु देश में मेंटल हेल्‍थ का टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट हैं. यहां से पर बीएससी  नर्सिंग, बीएससी  रेडियोलॉजी, बीएससी एनेस्थिसियोलॉजी जैसे कोर्सेज किए जा सकते हैं. इस मेडिकल इंस्टीट्यूट में क्लिनिकल न्यूरोसाइंसेज, क्लिनिकल साइकोलॉजी, एडोलसेंट साइकोलॉजी, बेसिक न्यूरोसाइंसेज, बायोफिजिक्स आदि डिपार्टमेंट्स हैं. इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए अभ्‍यर्थियों का 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट एंट्रेंस एग्जाम भी कराता है. JIPMER है देश का पांचवा टॉप मेडिकल कॉलेज अब बात देश के पांचवें टॉप मेडिकल कॉलेज की. एनआईआरएफ रैंकिंग में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (JIPMER) को पांचवा स्‍थान दिया गया है. इस कॉलेज से आप MBBS के अलावा अंडर ग्रेजुएट लेवल पर बैचलर्स ऑफ साइंस, इन अलाइड मेडिकल साइंसेज, बीएससी नर्सिंग, बीएससी न्यूरो टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी आदि कोर्सेज कर सकते हैं. इस कॉलेज में MBBS कोर्सेज में एडमिशन NEET UG के स्‍कोर के आधार पर होगा. जबकि बीएससी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थी का 12वीं में 45 % अंक होना जरूरी है. इसके अलावा कॉलेज की ओर से होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर इन कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. Tags: Medical Education, NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 09:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed