दोषी या निर्दोषसिसोदिया पर भरी अदालत में भिड़े CBI-केजरीवाल जज ने बताया सच
दोषी या निर्दोषसिसोदिया पर भरी अदालत में भिड़े CBI-केजरीवाल जज ने बताया सच
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के दावों को खारिज किया है. उन्होंने दावा किया कि वह और मनीष सिसोदिया दोनों निर्दोष हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में मनीष सिसोदिया पर सारा दोष डाल दिया है. वैसे ही अरविंद केजरीवाल ने बीच में टोका और अदालत से एक मिनट बोलने की इजाजत मांगी. परमिशन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल एक मिनट तक बोलते रहे.
नई दिल्ली: दिल्ली शराब कांड में अरविंद केजरीवाल की रिमांड के के लिए सीबीआई की अर्जी पर बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने अदालत से अरविंद केजरीवाल की 5 दिनों की रिमांड मांगी. सीबीआई ने अदालत के सामने यह दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला केस का सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. हालांकि, अदालत में मौजूद अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के इस आरोप का खंडन किया. अरविंद केजरीवाल ने अदालत से कहा कि सीबीआई झूठ बोल रही है. वह अपने सोर्सेस से झूठी खबरें चला रही हैं. उन्होंने दावा किया कि वह और मनीष सिसोदिया दोनों निर्दोष हैं.
दरअसल, जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में मनीष सिसोदिया पर सारा दोष डाल दिया है. वैसे ही अरविंद केजरीवाल ने बीच में टोका और अदालत से एक मिनट बोलने की इजाजत मांगी. परमिशन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल एक मिनट तक बोलते रहे. उन्होंने कहा सीबीआई का सारा प्लान मीडिया में हमें बदनाम करने का है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में चल रहा है कि मैंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. मैंने ऐसा कोई बचान नहीं दिया है. मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं. मैं निर्दोष हूं. सीबीआई अपने सोर्सेस से झूठी खबरें चला रही है. ये अख़बारों में हेडलाइन बनाना चाहते हैं.’
अरविंद केजरीवाल बयान पढ़ने पर अड़े
इसके बाद अरविंद केजरीवाल अपने बयान को कोर्ट के सामने पढ़ने पर अड़ गए. इसके बाद जज ने मनीष सिसोदिया की भूमिका पर अरविंद केजरीवाल के बयान को पढ़ा. कोर्ट ने साफ किया कि अरविंद केजरीवाल के बयान में ऐसा नहीं है कि आबकारी नीति मनीष सिसोदिया का आइडिया था. सीबीआई के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल की आपत्ति के बाद जज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जैसा सीबीआई के वकील दावा कर रहे हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि आबकारी पॉलिसी क्यों बनाई गई. तो मैं इनको सीबीआई को बताया कि 3 पॉइंट थे. पहला- रेवेन्यू बढ़ाना, दूसरा- लॉ एंड आर्डर संभालने के लिए दुकानों पर भीड़ कम करना. तीसरा- शराब की दुकानों का सही अनुपात में खुलना (समान वितरण). पॉलिसी में इन तीन चीजों के लिए ध्यान रखने के निर्देश मैंने मनीष सिसोदिया को दिए थे.
केजरीवाल के वकील ने क्या कहा
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने कहा कि वित्त, कानून और आबकारी विभाग, सभी से सलाह ली गई थी. मंत्री की भी राय ली गई और उसके बाद इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी. इसे एलजी के दफ्तर भेजा गया. एक महीने तक फाइल एलजी के पास रही. उन्होंने कुछ बदलाव सुझाए. बदलाव कैबिनेट के सामने रखे गए, कैबिनेट ने बदलावों को मंजूरी दी और फिर नीति बनाई गई. विवेक जैन ने आगे कहा कि मगुंटा रेड्डी ने सेक्शन 50 पीएमएलए के तहत एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सीएम केजरीवाल से केवल 5-6 मिनट के लिए मिला था और शराब नीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की थी. आप ऐसे व्यक्ति पर कैसे विश्वास कर सकते हैं जो कहता है कि मैंने शराब नीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की और फिर पलटकर मेरे खिलाफ आरोप लगाता है? यह वास्तव में सीबीआई की दुर्भावना और प्रक्रिया का दुरुपयोग दर्शाता है. सीबीआई अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है.
अरविंद केजरीवाल की दलीलें
अरविंद केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि अगर जांच एजेंसी की बात को कबूल करें तो ये जांच मे सहयोग माना जाएगा.. ये कैसी दलील है सीबीआई की. सीबीआई ने चार चार्जशीट दाखिल की हैं. अब केजरीवाल को गिरफ्तार कर रहे हैं और अभी भी इनके जरिए कुछ लोगों की पहचान करनी है? क्या यह गिरफ्तारी का वैध कारण है? अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि गोवा में होटल का बिल किसी और ने नहीं दिया था, होटल का बिल दिल्ली सरकार ने दिया था. ऐसे कौन से सबूत सीबीआई को मिले हैं, जिसके लिए गिरफ्तारी की जरूरत थी. सीबीआई ने कानून की प्रक्रिया का दुरूपयोग किया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की तरफ से वकील विवेक जैन ने कहा कि मनीष सिसोदिया के मामले में भी यही दलीलें सीबीआई की तरफ से दी गई थीं. मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी है. अगर आप उन्हीं सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं तो अब केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार कर रहे हैं?
सिसोदिया को लेकर सीबीआई ने क्या दावा किया?
वहीं, अदालत में सीबीआई ने कहा, ‘हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है… वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. उनका कहना है कि वह आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे. उन्होंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया और कहा कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के चलते जमानत मिली थी. उस वक्त हमने केजरीवाल से पूछताछ नहीं की. 16 मार्च 2021 को एक शराब कारोबारी से संपर्क किया गया कि केजरीवाल शराब नीति को लेकर मिलना चाहते हैं.’
सीबीआई की दलीलें
सीबीआई के वकील ने कहा कि मैं इस अदालत में पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड जरूरी है. सीबीआई ने दिल्ली शराब कांड की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा कि 25 मई 2021 को पॉलिसी आई. 16 मार्च 2021 को शराब कारोबारी से मुलाकात की कोशिश की गई. मांगूंटा रेड्डी का बयान मौजूद है. कविता और रेड्डी 20 मार्च 2021 को फिर मिले. 19 मार्च को को कविता ने रेड्डी को मिलने के लिए कॉल किया था. विजय नायर को कोऑर्डिनेट करने का जिम्मा सौंपा गया. 19 मार्च को वो हैदराबाद में था. लॉकडाउन की वजह से एक प्राइवेट फ्लाइट से अभिषेक और बुचीबाबू दिल्ली पहुंचे. अभिषेक बोइनपल्ली ने विजय नायर के माध्यम से मनीष सिसोदिया को एक रिपोर्ट भेजी… सिसोदिया के सचिव सी अरविंद ने रिपोर्ट टाइप की और इसे उनके कैंप कार्यालय (सीएम) में दिया गया.
सीबीआई ने क्या आरोप लगाए?
सीबीआई ने कहा, ‘सारा पैसा नकद दिया गया है. हम 44 करोड़ रुपये के बारे में पता लगा पाए हैं. यह भी पता लगा पाए हैं कि यह पैसा गोवा कैसे पहुंचा और इसका इस्तेमाल कैसे किया गया. चनप्रीत सिंह ने चुनाव के लिए गोवा के प्रत्याशियों के लिए और यहां तक कि सीएम के वहां रहने के लिए भी पैसे दे रहा है. पॉलिसी के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगा गया और उन सुझावों से छेड़छाड़ की गई, वह मनगढ़ंत थे. हमारे पास इसके लिए पर्याप्त सबूत हैं कि यह आप सदस्य थे, जो टिप्पणियां कर रहे थे. जब ऐसा हो रहा था तो कुछ अधिकारी ऐसे थे, जो हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं थे. जिस अधिकारी ने कहा था कि मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगा, उसे बदल दिया गया.’ सीबीआई ने कहा कि जब हमने जेल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की तो वो सहयोग नहीं कर रहे थे. इसलिए हमे उनको गिरफ्तार करना पड़ा. जब हमने पूछा कि क्या आप गोवा गए थे और आपके ठहरने का खर्च किसने उठाया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं है. सीबीआई दावा ने कहा कि गोवा में अरविंद केजरीवाल के ठहरने का खर्च हवाला के जरिए चुकाया गया. हमें सह आरोपियों और डाक्यूमेंट्स के साथ केजरीवाल को कन्फ्रंट कराना है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed