एक किस ने छीन ली करोड़ों की नौकरी! एस्ट्रोनॉमर के सीईओ को देना पड़ा इस्तीफा
Astronomer CEO Resigns : जिस कंपनी से हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये का पैकेज मिलता था, उसे एक झटके में छोड़कर जाना पड़ा. इस हादसे की कहानी एक रोमांटिक पल से लिखी गई है, जहां एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ ने अपनी को-वर्कर को किस करने के ऐवज में नौकरी गंवा दी.
