बेंगलुरू नहीं आंध्र में गूगल करेगा करोड़ों निवेश मंत्री बोले पड़ोसी जलने लगे

आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने कर्नाटक पर तंज कसते हुए गूगल के 15 अरब डॉलर के विशाखापत्तनम AI हब निवेश को तीखा बताया है. बेंगलुरु की खराब सड़कों और कचरे पर बायोकॉन प्रमुख के ट्वीट ने कर्नाटक सरकार को घेरा था. वहीं, जवाब में डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु की साख बचाने की बात कही.

बेंगलुरू नहीं आंध्र में गूगल करेगा करोड़ों निवेश मंत्री बोले पड़ोसी जलने लगे