होटल में घुसा कपल आधी रात दबे पांव खिसकी लड़की नजारा देख वेटर की बत्‍ती गुल

West Bengal News in Hindi: यह मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया। उत्‍तरी 24 परगना के नजदीक स्थित सोदेपुर में एक युवती होटल रूम में अपने दोस्‍त बबलू मंडल के साथ पहुंची थी. दोनों ने रातभर खूब प्‍यार किया लेकिन बाद में लड़की चुप-चार चलती बनी। होटल स्‍टाफ ने इस लड़की को टोका भी था. सुबह युवती का राज खुल गया.

होटल में घुसा कपल आधी रात दबे पांव खिसकी लड़की नजारा देख वेटर की बत्‍ती गुल