कातिल मुस्‍कान का कातिलाना अंदाज स्‍माइल के पीछे छुपा था शैतान

Muskan Killer Attitude: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्‍याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हत्‍या का आरोप उनकी पत्‍नी मुस्‍कान रस्‍तोगी और उनके लवर साहिल शुक्‍ला पर लगा है. पुलिस ने दोनों का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल दोनों 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं.

कातिल मुस्‍कान का कातिलाना अंदाज स्‍माइल के पीछे छुपा था शैतान