इलाहबाद का वो डॉन जिसने पहले चांद बाबा को निपटाया फिर राजू पाल को उड़ाया
इलाहबाद का वो डॉन जिसने पहले चांद बाबा को निपटाया फिर राजू पाल को उड़ाया
बिहार बीती आधी सदी के दौरान राजनीति और माफिया गठजोड़ के बहुत सारे मामले सामने आए. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी गोलियों और बमों का कम इस्तेमाल नहीं हुआ है. पूर्वांचल के हाता की लड़ाई बात हो या इलाहाबाद में अतीक के दौर में बमबाजी का. दोनों माफिया और राजनीति के घाल मेल का ही नतीजा रहा.