अल्मोड़ा में पर्यटक अगर पड़ जाएं बीमार तो क्या करें इन अस्पतालों में उपलब्ध है इमरजेंसी सेवा
अल्मोड़ा में पर्यटक अगर पड़ जाएं बीमार तो क्या करें इन अस्पतालों में उपलब्ध है इमरजेंसी सेवा
Hospitals in Almora: अल्मोड़ा शहर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और बेस अस्पताल के अलावा कई प्राइवेट अस्पताल हैं. यही नहीं, इन अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों के साथ अनुभवी डॉक्टर भी तैनात हैं.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा (Almora Tourist Spots) में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. कई बार देखा गया है कि ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों को सांस संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं या फिर स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में आप अल्मोड़ा के किन अस्पतालों के रुख कर सकते हैं, हम आपको इसकी जानकारी देते हैं. शहर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और बेस अस्पताल के अलावा कई प्राइवेट अस्पताल स्थित हैं. इन अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों के साथ अनुभवी डॉक्टर तैनात हैं.
इन सभी अस्पतालों में आपको इमरजेंसी सेवाएं मिलेंगी. सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं मुफ्त हैं. सामान्य सेवाओं के लिए 28 रुपये का पर्चा बनता है. उपलब्ध दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा के सरकारी अस्पतालों में 200 से ज्यादा टेस्ट मुफ्त होते हैं.
कुछ समय पहले ही अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. यहां भी वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी चलाई जाती है. अल्मोड़ा के अलग-अलग हिस्सों से मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं.
प्राइवेट अस्पतालों में इतनी है फीस
अल्मोड़ा के प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों को इमरजेंसी सुविधाएं मिल रही हैं, जिस वजह से उन्हें हल्द्वानी या फिर अन्य शहरों की ओर न के बराबर जाना पड़ रहा है. इन अस्पतालों में ओपीडी फीस 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है.
अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज विकास भवन, न्यू कलेक्ट्रेट भवन में स्थित है. यह मुख्य शहर से कुछ मिनट की दूरी पर है.जबकि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल अल्मोड़ा की माल रोड पर स्थित हैं. वहीं, बेस अस्पताल खत्याड़ी के पास स्थित है. लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं हृदय केंद्र जीजीआईसी तिराहे के पास स्थित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 19:31 IST