बोकारो में क्यों मचा बवाल क्यों हिरासत में ली गईं कांग्रेस MLA श्वेता सिंह

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के पास धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लिया गया. बता दें कि विस्थापित युवाओं की नियोजन की मांग पर आंदोलन उग्र हो गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद इसमें कई तरह के राजनीतिक और प्रशासनिक पेंच भी उभर आए. आइये पूरा मामला जानते हैं कि आखिर बोकारो में किस विवाद को लेकर बवाल मचा हुआ है.

बोकारो में क्यों मचा बवाल क्यों हिरासत में ली गईं कांग्रेस MLA श्वेता सिंह