NHAI को फर्क नहीं पड़ता है! मनाली-जालंधर हाईवे पर कटिंग के बाद 8 घरों को खतरा

Manali Jalandhar National Highway: नेशनल हाईवे मनाली जालंधर नेशनल हाईवे का काम मंडी से धर्मपुर-सरकाघाट होते हुए हो रहा है. लेकिन यहां पर निर्माण कंपनी लापरवाही बरत रही है.

NHAI को फर्क नहीं पड़ता है! मनाली-जालंधर हाईवे पर कटिंग के बाद 8 घरों को खतरा
मंडी. हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में मनाली-जालंधर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. यहां पर हाईवे की कटिंग की वजह से लोगों के आशियाने खतरे की जद में हैं. लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे ही एक मामले में मंडी शहर के साथ लगते तल्याहड़ के पास की जा रही कटिंग से 8 घरों पर खतरा मंडरा गया है. इन 8 घरों के लोग बीते एक महीने के डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. रिटायर सूबेदार खेम सिंह सेन, नेत्र सिंह, हेम सिंह, जगत सिंह, कश्मीर सिंह, कुशमैहद सिंह और भूतेश्वरी देवी सहित अन्यों के घरों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है. प्रभावितों का आरोप है कि उन्होंने यहां काम कर रही सूर्या कंपनी को इन्होंने बरसात से पहले कटिंग करके समय रहते डंगे लगाने के लिए कई बार कहा, लेकिन कंपनी ने बरसात से ठीक पहले यहां पर कटिंग का काम शुरू कर दिया. जब कंपनी कटिंग कर रही थी, तब भी इन्होंने कंपनी प्रबंधन से घरों के पास वाली जगह को छोड़कर कटिंग करने को कहा, लेकिन कंपनी तब भी नहीं मानी और कटिंग करने के बाद डंगे लगाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब नतीजा यह निकला कि यहां बार-बार लैंडस्लाइड होने से 8 घरों पर खतरा मंडरा गया है. मंडी के तल्याड़ के पास चल रहा काम. प्रभावित परिवारों ने प्रदेश सरकार, मंडी जिला प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी कंपनी से घरों के पास वाली जगह पर तुरंत प्रभाव से तेज गति के साथ डंगे लगाने की गुहार लगाई है, ताकि घरों को गिरने से बचाया जा सके. अभी इन सभी ने अपने पैसों से तिरपाल खरीदकर लैंडस्लाइड वाले एरिया को कवर किया हुआ है. सभी का आरोप है कि कंपनी यहां पर डंगे लगाने के कार्य में एक तो कोताही बरत रही है और दूसरा निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ नहीं कर रही है, इसलिए इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करवाया जाए. प्रभावितों ने हाईवे अथॉरिटी पर बड़ा आरोप लगाया है. एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि यह मामला प्रशासन के ध्यान में है. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसडीएम और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साथ बैठक करके इसपर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal pradesh, Shimla News Today, Shimla TourismFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed