SKM Kisan Mahapanchayat: जंतर-मंतर पर आज किसान संगठनों की महापंचायत दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस कर्मियों ने रविवार को गाजीपुर बार्डर पर उस समय रोक लिया जब वह जंतर-मंतर जा रहे थे और वापस जाने को कहा. जब वह नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया. रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों और चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

SKM Kisan Mahapanchayat: जंतर-मंतर पर आज किसान संगठनों की महापंचायत दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने विभिन्न किसान समूहों द्वारा राजधानी के जंतर-मंतर पर सोमवार को बुलाई गई महापंचायत (SKM Kisan Mahapanchayat) से पहले किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि किसानों के इकट्ठा होने से यातायात की समस्या हो सकती है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया है और बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने कहा कि उन्होंने किसानों से वापस जाने का अनुरोध किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान समूहों ने जंतर-मंतर पर एक महापंचायत आयोजित करने की योजना बनाई है. स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, हमने अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं. रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों और चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहां भी पुलिस तैनात रहेगी. जानकारी के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस कर्मियों ने रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर उस समय रोक लिया जब वह जंतर-मंतर जा रहे थे और वापस जाने को कहा. जब वह नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया. पुलिस ने किसानों के दिल्ली आने की संभावना को देखते हुए बॉर्डर के पास बेरिकेड और कंक्रीट के ढांचे रखवाए हैं. सोमवार को बॉर्डर पर करीब दो सौ से अधिक पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान को तैनात किया जाएगा. निरीक्षक स्तर के चार अधिकारी एसीपी के निगरानी में यहां के हालात पर नजर रखेंगे.इसके साथ ही जिले के पुलिस उपायुक्त भी बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. गाजीपुर, महाराजपुर, अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला और भोपुरा बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बॉर्डर पर यातायात सामान्य रहेगा. लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए बॉर्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे रोका जा सकता है. हालात को देखते हुए बॉर्डर से गुजर रहे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. पुलिस आपातस्थिति को देखते हुए यातायात के वैकल्पिक योजना भी तैयार कर रखी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Farmers Agitation, Farmers Delhi March, Farmers ProtestFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 06:22 IST