MLA जोगिंदर सिंह अवाना पर 5 करोड़ का मानहानि का दावा व्यवसायी का आरोप- खान हड़पना चाहते हैं
MLA जोगिंदर सिंह अवाना पर 5 करोड़ का मानहानि का दावा व्यवसायी का आरोप- खान हड़पना चाहते हैं
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर पत्थर व्यवसायी ने लगाये गंभीर आरोप: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना (MLA Joginder Singh Awan) पर पत्थर व्यवसायी दौलत सिंह ने 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा (Defamation claim) किया है. व्यवसायी का आरोप है कि अवाना उनकी खान को हड़पना चाहते हैं. इसलिये खुले मंच से उन्हें बदनाम कर रहे हैं. दावा पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने अवाना को नोटिस जारी कर आगामी 16 अगस्त को जवाब-तलब किया है.
हाइलाइट्सजोगिंदर सिंह अवाना बसपा से चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुये हैंविधायक अवाना अशोक गहलोत सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष हैं
दीपक पुरी.
भरतपुर. नदबई विधायक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना (MLA Joginder Singh Awan) के खिलाफ भरतपुर के पत्थर व्यवसायी ने 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा (Defamation claim) पेश किया है. पत्थर व्यवसायी दौलत सिंह की तरफ से यह दावा जयपुर महानगर न्यायालय क्रम संख्या-2 में पेश किया गया है. दावा पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी किया है. विधायक अवाना को 16 अगस्त को मामले में जवाब देने के लिए तलब किया गया है. अवाना ने बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन बाद में वे चुनाव जीतने वाले बसपा के अपने पांच अन्य विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये थे.
अवाना को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पिछले दिनों राजनीतिक नियुक्ति देकर देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था. पीड़ित व्यवसायी दौलत सिंह का आरोप है कि बीते 17 जुलाई को विधायक की ओर से उच्चैन कस्बे में एक पंचायत आयोजित की गई थी. उसमें सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे. इसमें संबोधित करते हुये विधायक ने उनको भ्रष्ट कहा था और कई आरोप लगाए थे. पीड़ित का कहना है कि आज तक उनके ऊपर एक भी आरोप नहीं है.
व्यवसायी का आरोप अवाना उनकी खान को हड़पना चाहते हैं
पीड़ित व्यवसायी दौलत सिंह का आरोप है कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना उनकी एक खान को हड़पना चाहते हैं. वो खान उसने बंसी पहाड़पुर में ली है. उस पर विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की नीयत खराब हो रही है. इसी के कारण वे उनके खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं. विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल किया है. इसके कारण उन्होंने विधायक पर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है.
व्यवसायी का दावा कई बार अवाना को आर्थिक मदद दे चुके हैं
पीड़ित व्यवसायी दौलत सिंह का दावा है कि उन्होंने कई बार विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की आर्थिक मदद की है. रैलियों में उन्होंने गाड़ियां भेजी हैं. लेकिन अब वे उन्हें खुले मंच से परेशान कर रहे हैं और मेरी खान को हड़पना चाहते हैं. मानहानि का दावा पेश होने के बाद अब अवाना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उल्लेखनीय है कि जोगिंदर सिंह अवाना मूल रूप से उत्तर प्रदेश नोएडा के रहने वाले हैं. अवाना पहली बार विधायक बने हैं. अवाना का बेटा हिमांशु अवाना भरतपुर की उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharatpur News, BSP MLA, Congress MLA, Defamation, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 09:17 IST