चाकू जैसे 6 ब्लेडसटीक निशाना जानें क्या है वो हेलफायर मिसाइल जिसने बालकनी में बैठे अल जवाहिरी को कर दिया ढेर

Hellfire R9X : इस वक्त दुनिया भर में हर तरफ अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी की चर्चा है. अमेरिका ने उसे ड्रोन हमले में मार गिराया. इस गुप्त ऑपरेशन को लेकर अमेरिका कई महीनों से तैयारी कर रहा था. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने इसके लिए हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मुताबिक इसमें किसी आम व्यक्ति की मौत नहीं हुई. आखिर क्या है हेलफायर R9X मिसाइल आईए विस्तार से जानते हैं.....

चाकू जैसे 6 ब्लेडसटीक निशाना जानें क्या है वो हेलफायर मिसाइल  जिसने बालकनी में बैठे अल जवाहिरी को कर दिया ढेर
कोलकाता. शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के हत्थे चढ़ी बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी की कहानी पूरी फिल्मी है. भले ही अर्पिता मुखर्जी ने अपनी जिन्दगी में छोटी फिल्मों में छोटे किरदार ही निभाये हैं लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे. एक तरफ तो अर्पिता फिल्मों की लीड हिरोइन बनना चाहती थीं दूसरी ओर जैसे-जैसे उनका राजनैतिक रसूख और रुतबा बढ़ता गया वैसे वैसे उनके सपने भी ऊंची उड़ान लगाने लगे. फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया ने अर्पिता को इतना लुभाया कि वे अपनी फिल्म सिटी बनाना चाहती थीं. अपने करियर की शुरुआती दिनों में हैदराबाद के रामोजीराव फिल्म सिटी में अर्पिता ने कई फिल्में शूट कीं. जिसके बाद वे उस फिल्म सिटी से इतनी प्रभावित हुईं कि बंगाल में वैसी ही फिल्म सिटी बनाना चाहती थीं. इस फिल्म सिटी के लिए उसने बंगाल के नादिया जिले में जमीन भी देख रखी थी. इस बाबत बात काफी. आगे बढ़ चुकी थी और वह फिल्म सिटी बनाने के लिए कुछ लोगों से लगातार बातचीत कर रही थी. अनूप सेनगुप्ता के साथ अर्पिता को बांग्ला फिल्म में ब्रेक देने वाले डायरेक्टर टीटी ने अर्पिता को लेकर बताया कि उनके पास वह किसी के जरिये आयी थीं. मुझे ठीक लगीं तो मैंने फिल्म की हिरोइन की दोस्त का रोल दिया था. फिर एक और फिल्म में सेंकेंड लीड दिया था, सोचा कि डांस व सिंगिंग में अच्छी हैं. वह हमेशा कहती थीं कि मुझे हिरोइन बनना है, पैसे कुछ भी दे दीजिये चलेगा. शुरुआत में टैक्सी में आती थीं और फिर दूसरी फिल्म के बाद सेकेंड हैंड मारुति 800 ली थी.  मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मैं जिस अर्पिता को जानता था वो ये ही अर्पिता हैं, जिनके घर से करोड़ों रुपये निकले. प्रमोशन के दौरान नाराज हो गई थीं अर्पिता मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि एक फिल्म थी गौतम साहा की जिसमें मौनिका बेदी को कास्ट किया गया था. फिल्म के प्रमोशन में अर्पिता को कम तरजही दी गयी तो वे नाराज हो गयीं और प्रीमियर में भी नहीं गयीं. साल 2012 मैं जब से राजनैतिक तौर पर सक्रिय हुईं मेरे संपर्क में नहीं हैं. वरना पहले फोन करती थीं कि दादा कुछ काम दीजिये. मुझे पता नहीं था पार्थ चटर्जी से उनके संबंध के बारे में, एक दिन किसी से पूछा कि अर्पिता की क्या ख़बर है तो उन्होंने कहा कि वो तो आजकल नाकतला उदयन संघ की ब्रैंड अंबैसडर बन गयी हैं ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: EDFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 09:12 IST