हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड पिता चलाते हैं टैक्सी चाचा का सपना किया पूरा

Wrestling Championship 2024: हरियाणा की छोरी ने विदेशी धरती पर पर देश का मान बढ़ाया है. 16 साल की उम्र में भारत केसरी का ख़िताब अपने नाम कर चुकी गांव की बेटी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है.

हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड पिता चलाते हैं टैक्सी चाचा का सपना किया पूरा
सोनीपत. हरियाणा को सोनीपत के गाँव लाठ की बेटी काजल ने कुश्ती की अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 69 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की पहलवान ओलेकसांद्रा रिबाक को 9-2 दी करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता है. काजल के वर्ल्ड चैंपियनशिप बनने के बाद परिवार में खुशी की लहर है और मिठाइयां बांटी गई. बेटी और परिवार का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का है और लगातार दिन-रात मेहनत करने वाली काजल का कहना है कि तीसरा मुकाबला काफी कठिन था. सब जूनियर की वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद काजल खुशी जाहिर कर रही है.. जानकारी के अनसार, 16 साल की उम्र में भारत केसरी का ख़िताब अपने नाम कर चुकी गांव की बेटी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. अंडर 17 में सब जूनियर प्रतियोगिता में काज वर्ल्ड चैंपियन बनी है. हालांकि, पिछली बार काजल वर्ल्ड चैंपियनशिप से चूक गई थी. लेकिन इस बार जीत हासिल की. पिछली साल पहली ही बाउट में हार गई थी काजल ने वीडियो कॉल के जरिये बातचीत में बताया कि सभी मुकाबले काफी अच्छे रहे हैं और तीसरा मुकाबला काफी कठिन था. काजल ने भी बताया कि इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में मेडल आने के बाद खुशी काफी है. क्योंकि पिछले साल वह प्रतियोगिता में पहली बाउट में बाहर हो गई थी. काजल का यह भी कहना है कि ओलंपिक उसका पहला और प्राथमिक टारगेट है. तीन बार काजल एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुकी है. काजल ने अपनी डाइट के बारे में यह भी बताया कि वह एक साधारण सी डाइट रखती है और लगातार मेहनत करती रहती हैं. चाचा का सपना पूरा किया  काजल के चाचा कृष्ण पहलवान ने बताया कि उनका सपना था कि वह भी कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ें, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी  बेटी को कुश्ती के मैदान में उतारा. क्योंकि काजल को हर कुश्ती में खुद को लड़ता  महसूस करते हैं. वही परिवार काफी खुश है और कहा है कि बेटी का भव्य स्वागत किया जाएगा. सोनीपत के सेक्टर-23 में काजल का परिवार रहता है. काजल की मां बबीता का कहना है कि काजल को चूरमा पसंद है और उसे वहीं खिलाया जाएगा. वहीं उनके गुरु और चाचा कृष्ण का कहना है कि अब काजल को 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी करवाई जाएगी. Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Himachal pradesh, Wrestling Federation of IndiaFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed