कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते दिखे गुलाम नबी आजाद क्या खत्म हो गया G-23 ग्रुप

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की तीसरे दिन पूछताछ के वक्त जी-23 के अहम चेहरा रहे गुलाम नबी आजाद सड़क पर उतरे. उनके साथ इस गुट के कई अन्य नेता भी थे.

कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते दिखे गुलाम नबी आजाद क्या खत्म हो गया G-23 ग्रुप
हाइलाइट्सआजाद ने लंबे अरसे बाद कांग्रेस दफ्तर के आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस रूम में आकर पार्टी पोडियम से अपनी बात रखी.ग्रुप के बड़े नेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा को प्रदेश की कमान देकर उनकी नाराजगी दूर की जा चुकी है. अरुण कुमार सिंह कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ तक आंतरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छी खबर है. कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे ग्रुप-23 (G-23) के नेताओं की नाराजगी खत्म होती दिख रही है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी के मौके पर G-23 के सबसे बड़े नेता गुलाम नबी आजाद न सिर्फ सड़क पर उतरे बल्कि उन्होंने लंबे अरसे बाद कांग्रेस दफ्तर के आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस रूम में आकर पार्टी पोडियम से अपनी बात भी रखी. हालांकि आजाद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के वक्त नहीं दिखाई दिए थे. आजाद के करीबी बताते हैं की उस वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. 21 जुलाई को सोनिया की पहली पेशी के दौरान गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी ने भी कांग्रेस मुख्यालय आकर विरोध प्रदर्शन किया था. ये सभी उसी गुट के नेता हैं. दरअसल, इस ग्रुप के एकमात्र बड़े जनाधार वाले नेता, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा को हरियाणा की कमान देकर राहुल गांधी ने उनको अपने पाले में कर लिया है. दूसरे नेता मुकुल वासनिक को राज्यसभा भेज दिया और कपिल सिब्बल ने खुद पार्टी छोड़ दी. कुछ नेता पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं. जो बचे हैं उनका कोई बड़ा जनाधार नहीं है. ऐसे नेताओं में आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हैं. पार्टी ने आनंद शर्मा को भले ही राज्यसभा नहीं दी लेकिन इनको पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और कार्यसमिति में जगह दी है. आज़ाद को जम्मू कश्मीर मामलों में तरजीह देने का सोनिया गांधी का फैसला इस ग्रुप को कमजोर करने में कारगर साबित हुआ. शशि थरूर और पृथ्वीराज चह्वाण जैसे नेता भी पार्टी में फिलहाल हाशिए पर ही हैं. अगले कुछ महीनों में कांग्रेस के संगठन चुनाव हैं जिसके बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Gulam Nabi Azad, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 11:46 IST