भारत चीन LAC के करीब आया एवलॉन्च माणा के पास BRO कैंप बर्फ के नीचे दफ्न

UTTRAKHAND AVALANCHE: मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल पर उतारा जाएगा. SDRF एवं जिला प्रशासन BRO और सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है. SDRF ड्रोन की टीम को भी तैयारी हालात में रखा गया है. भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल ड्रोन ऑपरेशन संभव नहीं हो पाया है.

भारत चीन LAC के करीब आया एवलॉन्च माणा के पास BRO कैंप बर्फ के नीचे दफ्न