पढ़ाने आया था क्या पता था कुत्ते गिनने होंगे टीचरों के दर्द पर श‍िक्षा

एसआईआर सर्वे में लगे श‍िक्षकों की ड्यूटी अभी खत्‍म भी नहीं हुई है क‍ि उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ और रायबरेली में एक सनसनीखेज आदेश ने श‍िक्षकों की नींद उड़ा दी है. बीएसए की ओर से जारी इन आदेशों में शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का आदेश मिला है. इस बारे में टॉप श‍ि‍क्षाव‍िद् जेएस राजपूत और डॉ. रामशंकर कुरील ने इसे शिक्षा के लिए हानिकारक बताया है और सीएम योगी से मांग की है...

पढ़ाने आया था क्या पता था कुत्ते गिनने होंगे टीचरों के दर्द पर श‍िक्षा