बांग्लादेश में मो यूनुस का शपथ ग्रहण कुछ देर में भारत से कौन होंगे शामिल
बांग्लादेश में मो यूनुस का शपथ ग्रहण कुछ देर में भारत से कौन होंगे शामिल
Muhammad Yunus Oath In Ceremony: बांग्लादेश में अब से कुछ ही देर में अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर नोबल प्राइज विनर अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनयिकों के भाग लेने की संभावना है.
बांग्लादेश में पैदा राजनीतिक संकट के बीच अब से कुछ ही देर में वहां अंतरिम सरकार को शपथ दिलाई जाएगी. अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर नोबल प्राइज विनर अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को शपथ दिलाई जाएगी. मोहम्म यूनुस गुरुवार को ही पेरिस से ढाका लौटे हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच तीन दिन पहले सोमवार को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं.
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी थी और मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था. यूनुस ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस में मौजूद थे. वे दुबई के रास्ते बांग्लादेश लौटे. वह सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन पहुंचे. बांग्लादेश में निर्वाचित सरकार बनने तक यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश की कमान संभालेगी. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन अंतरिम सरकार को शपथ दिलाएंगे.
कुछ ही देर में शपथ ग्रहण
गुरुवार शाम को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 400 गणमान्य लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. इस शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व ढाका में मौजूद भारत के उच्चायुक्त करेंगे. इस बारे में इधर दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्थिति स्पष्ट कर दी. उन्होंने कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है. ढाका में हमारे उच्चायुक्त इसमें भाग ले सकते हैं.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं हैं कि पूर्व पीएम शेख हसीना कब भारत से बाहर जाएंगी. उन्होंने कहा हमारे पास उनके अगले प्लान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले के बारे में कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वहां कई समूहों ने कदम उठाए हैं.
Tags: Bangladesh, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 18:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed