4 लाख करोड़ स्‍वाहा! दो सेक्‍टर ने डुबा दिए पैसे रिकॉर्ड से फिसला बाजार

Sensex Down : शेयर बाजार ने 5 सत्र में लगातार बढ़त बनाने के बाद आज शुक्रवार को निराश किया. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही एक्‍सचेंज पर आज बड़ी गिरावट दिखी. एक दिन में ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए.

4 लाख करोड़ स्‍वाहा! दो सेक्‍टर ने डुबा दिए पैसे रिकॉर्ड से फिसला बाजार
हाइलाइट्स शेयर बाजार ने आज 4 लाख करोड़ रुपये डुबा दिए. सेंसेक्‍स में 886 अंकों की गिरावट रही और बंद हुआ. निफ्टी 293 अंकों की गिरावट के साथ आज बंद हुआ. नई दिल्‍ली. शेयर बाजार ने 5 दिन लगातार बढ़त बनाने के बाद आज सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में निवेशकों को तगड़ा झटका दे दिया है. सेंसेक्‍स और निफ्टी एक दिन पहले तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे थे और आज दोनों ही एक्‍सचेंज ढह गए. सेंसेक्‍स में 886 अंकों की गिरावट दिखी तो निफ्टी 293 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. दरअसल, घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी का दौर शुक्रवार को थम गया. वैश्विक स्तर पर बिकवाली के दबाव में बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 प्रतिशत फिसलकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 998.64 अंक गिरकर 80,868.91 अंक तक आ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 293.20 अंक यानी 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 324.05 अंक फिसलकर 24,686.85 पर आ गया था. ये भी पढ़ें – बस कुछ महीने और, फिर बंद हो सकती है महिलाओं के लिए ये खास सरकारी बचत योजना, बैंक FD से ज्यादा ब्याज इन कंपनियों ने डुबा दिए पैसे सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों को हासिल किया था. यहां पैसे लगाने वालों ने कमाया एचडीएफसी बैंक, सन फार्मास्यूटिकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. आपको बता दें कि आज सेक्‍टर के हिसाब से देखें तो आईटी और ऑटो सेक्‍टर की कंपनियों में गिरावट दिखी है. ऑटो कंपनियों के बिक्री आंकड़े नरम रहने की वजह से इसका असर आज बाजार पर भी दिखा है. विदेशी निवेशकों ने लगाई थी पूंजी शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. हालांकि, इसका असर शुक्रवार को उल्‍टा दिखा और घरेलू कंपनियों के खराब प्रदर्शन से गिरावट दिखी. एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को सेंसेक्‍स 126.21 अंक चढ़कर 81,867.55 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर और एनएसई निफ्टी 59.75 अंक चढ़कर 25,010.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. Tags: BSE Sensex, Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed