हौसले को सलाम! आंख खोने के बाद भी प्रवीण ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में मेडल जीते

Dhaulpur News: धौलपुर के गांव बांसरई के प्रवीण शर्मा ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया. महज डेढ़ साल की उम्र में स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम के कारण आंखों की रोशनी खोने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दादा रामबाबू और पिता ब्रजेश के संघर्ष, मार्गदर्शन और गो स्पोर्ट्स की मदद ने प्रवीण को मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाया. उनकी यह जीत गांव से विश्व मंच तक तिरंगे की उड़ान का प्रतीक बनी.

हौसले को सलाम! आंख खोने के बाद भी प्रवीण ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में मेडल जीते