ट्रेन का टिकट कैंसिल करा रहे हैं तो जान लें कौन से चार्जेस वापस होंगे

Indian Railways ticket train cancele News- रेलवे बोर्ड के ईडीआईपी दिलीप कुमार बताते हैं कि रिजर्वेशन कराते समय ट्रेन के किराया के अलावा रिजर्वेशन चार्जेस, सुफरफास्‍ट चार्जेस और जीएसटी भी लेता है. जब आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो क्‍लास के अनुसार तय चार्जेस दी गयी राशि से काट ली जाती है.

ट्रेन का टिकट कैंसिल करा रहे हैं तो जान लें कौन से चार्जेस वापस होंगे