भारत अब दारुल कुफ्र है युवाओं को बना रहे थे चरमपंथी NIA ने लिया एक्शन

NIA Islamic Extremist: आरोपियों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम और मेमोरी कार्ड सहित डिजिटल डिवाइस समेत आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए. इसमें हिज्ब-उत-तहरीर, खिलाफा, इस्लामिक स्टेट और प्रस्तावित खिलाफा सरकार आदि की विचारधारा वाली किताबें शामिल हैं.

भारत अब दारुल कुफ्र है युवाओं को बना रहे थे चरमपंथी NIA ने लिया एक्शन
नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को तमिलनाडु में युवाओं को चरमपंथी बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े हैं. एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तंजावुर जिले के अब्दुल रहमान और मुजीबुर रहमान उर्फ ​​मुजीबुर रहमान अल्थम साहिब के रूप में की गई है. इसमें कहा गया कि दक्षिणी राज्य के पांच जिलों में 10 स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक और कट्टरपंथी संगठन है. एनआईए ने कहा कि यह संगठन इस्लामी खिलाफत की पुनर्स्थापना और अपने संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए काम कर रहा था. बयान में कहा गया है, “एनआईए जांच से पता चला कि वे चरमपंथी विचारधारा के प्रति युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान, कानून और न्यायपालिका आदि को इस्लाम विरोधी के रूप में दुष्प्रचारित करने के लिए सीक्रेट क्लासेज आयोजित करने में शामिल थे.” एनआईए ने कहा कि ट्रेनी को सिखाया गया कि भारत अब ‘दारुल कुफ्र’ (इस्लाम को नहीं मानने वालों की भूमि) है और हिंसक जिहाद छेड़कर देश में इस्लामिक राज्य की स्थापना करके इसे ‘दारुल इस्लाम’ में बदलना उनका कर्तव्य है. Tags: Delhi Flood, Delhi Rain, NIA CourtFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 22:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed