जिस तलाक का नोटिस को देख पति ने पत्नी को मारा उसका नामोनिशान तक नहीं मिला!
जिस तलाक का नोटिस को देख पति ने पत्नी को मारा उसका नामोनिशान तक नहीं मिला!
Bengaluru Murder: बेंगलुरु में यूनियन बैंक की असिस्टेंट मैनेजर भुवनेश्वरी की हत्या के मामले में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी पति बालामुरुगन का दावा है कि उसने पत्नी द्वारा भेजे गए तलाक के नोटिस से गुस्सा होकर गोली चलाई, लेकिन पुलिस को अब तक ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है. न डिजिटल सबूत मिले और न ही कागजी. पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि क्या यह महज आरोपी का बहाना है या फिर इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह कुछ और ही है.