NDA पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा कहा- JDU-BJP केवल सत्ता के लिए हैं साथ-साथ

Bihar News: चिराग पासवान ने हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू और बीजेपी के नेता एक-दूसरे की नीतियों का विरोध करते हैं, साथ ही वो व्यक्तिगत विरोध भी करते हैं. इसके बाद भी अगर दोनों गठबंधन में साथ रहते हैं तो यह सत्ता का लालच है, कुर्सी का मोह है. यह दोनों नीतिगत विरोध करने के बाद भी सत्ता में बने हुए हैं, सिर्फ कुर्सी के लालच की वजह से यह गठबंधन में बने हुए हैं

NDA पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा कहा- JDU-BJP केवल सत्ता के लिए हैं साथ-साथ
पटना. लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) एनडीए (NDA) गठबंधन पर जम कर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू और बीजेपी (JDU And BJP) के नेता एक-दूसरे की नीतियों का विरोध करते हैं, साथ ही वो व्यक्तिगत विरोध भी करते हैं. इसके बाद भी अगर दोनों गठबंधन में साथ रहते हैं तो यह सत्ता का लालच है, कुर्सी का मोह है. यह दोनों नीतिगत विरोध करने के बाद भी सत्ता में बने हुए हैं, सिर्फ कुर्सी के लालच की वजह से यह गठबंधन में बने हुए हैं. महाराष्ट्र के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी दूसरे दल पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन पार्टी में टूट के मामले तब बनते हैं जब अपनों के द्वारा धोखा दिया जाता है. शिवसेना में भी यही हुआ है. शिवसेना को भी अपनों के द्वारा धोखा दिया गया है इसलिए शिवसेना की यह हालत है. एकनाथ शिंदे बाल ठाकरे के समय से शिवसेना में बने हुए हैं, और उनके अपनों ने ही उन्हें धोखा दिया है इसलिए शिवसेना का यह हाल हुआ है. आप तीसरे दल को गलत नहीं ठहरा सकते जब आपके अपने ही सही नहीं हों. एलजेपी सांसद ने कहा कि ऑपरेशन लोटस कई राज्यों में हो चुका है, अब बिहार में क्या ऑपरेशन लोटस होगा एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार अकेले मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, कई लोगों का इसमें योगदान रहा है. कई पुराने मजबूत साथियों का सहयोग रहा है और पूर्व विधायक सतीश कुमार का भी पूरा योगदान रहा है. उन्होंने बिहार सरकार के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी योजना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Chirag Paswan, JDU BJP AllianceFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 21:02 IST