राजस्थान में नये राजनीतिक बवंडर के आसार! BSP से कांग्रेस में शामिल हुए नाराज MLA पहुंचे दिल्ली

कांग्रेस में शामिल हुये बसपा विधायकों की प्रेशर पॉलिटिक्स: राजस्थान में सियासी उठापटक (Political upheaval) थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में अपेक्षाएं पूरी नहीं होने से अशोक गहलोत सरकार से नाराज चल रहे बसपा से कांग्रेस ((BSP to Congress) में शामिल हुये विधायकों ने अब दिल्ली में डेरा डाल दिया है. उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की संभावनायें जताई जा रही है.

राजस्थान में नये राजनीतिक बवंडर के आसार! BSP से कांग्रेस में शामिल हुए नाराज MLA पहुंचे दिल्ली
हाइलाइट्समंत्री राजेन्द्र गुढा समेत विधायक संदीप यादव और लाखन सिंह मीणा पहुंचे दिल्लीबसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की अपेक्षाएं पूरी नहीं होने उनमें नाराजगी बताई जा रही है लखवीर सिंह शेखावत. जयपुर. राजस्थान में बसपा (BSP) का दामन छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले छह विधायक सत्ता और संगठन में महत्व नहीं मिलने की वजह से नाराज है. लगातार एक के बाद एक ये विधायक नाराजगी जाहिर करते हुए अपने मन की बात कह रहे हैं. नाराजगियों के बीच मंत्री राजेन्द्र गुढा, विधायक संदीप यादव और लाखन सिंह मीणा ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. दिल्ली में इन विधायकों की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की संभावना जताई जा रही है. ये विधायक कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस आलाकमान से मिलवाने का वादा किया गया था लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो सकी है. इन विधायकों की अगुवाई कर रहे राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हाल ही में कहा था कि हमसे जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा था हमारे सभी साथियों को सरकार में मंत्री अथवा संसदीय सचिव बनाने का वादा किया गया था. लेकिन अब तक केवल मुझे मंत्री और दो विधायकों को बोर्ड-निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. इनमें भी एक को न तो अब तक गाड़ी मिली और न ही बैठने के लिए दफ्तर. इसके साथ ही इन गुढा ने कहा था कि अगर कमिटमेंट पूरे नहीं हुए तो सोचना पड़ेगा. सबकुछ ठीक नहीं हुआ तो हो सकता है नया राजनीतिक बखेड़ा लिहाजा राजनीतिक गलियारों में इस बात की काफी चर्चा है कि ये विधायक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के उद्देश्य से दिल्ली में डटे हुए हैं. अगर सबकुछ ठीक नहीं हुआ राजस्थान की राजनीति में कुछ नया घटने के आसार हैं? क्योंकि इन दिनों राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ रखा है. विधायकों के इस दिल्ली दौरे को राजनीतिक के जानकार प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा मान रहे हैं। विधायकों को सता रही है टिकट की चिंता दरअसल बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले इन छह विधायकों को आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की चिंता खासा सताने लगी है. इस बात का खुलासा खुद राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कुछ दिन पहले किया था. गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा था कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायक अपने टिकट को लेकर आशंकित हैं. पार्टी में शामिल होते समय उनसे कई वादे किये गये थे लेकिन उनके पूरे नहीं होने से अविश्वास बढ़ गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, BSP MLA, Congress, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 06:57 IST