जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज पर बवाल! सिसोदिया बोले- मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करा रहे BJP ने कहा- ये ऐशो-आराम है

Delhi jail minister satyendra jain massage in jail: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सत्येंद्र जैन का बचाव किया और कहा कि बीमारी की वजह से सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई थी.

जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज पर बवाल! सिसोदिया बोले- मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करा रहे BJP ने कहा- ये ऐशो-आराम है
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. सत्येंद्र जैन के मालिश कराते हुए वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है. उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सत्येंद्र जैन का बचाव किया और कहा कि बीमारी की वजह से सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई थी. सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो और भाजपा के आरोप पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक बना रही है. सिसोदिया ने कहा, ‘आप सब जानते हैं कि पिछले 6 महीने से हमारे साथी को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में बंद कर रखा है. आज भाजपा किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. भारतीय राजनीति में इतनी घटिया राजनीति पर कोई पार्टी कभी नहीं उतरी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर VIDEO: जेल में मालिश कराते दिखे सत्येंद्र जैन तो BJP बोली- तिहाड़ में केजरीवाल ने मसाज पार्लर खोल दिया दिल्‍ली मेट्रो फेज-4 की इस लाइन पर टनलिंग का काम पूरा, जल्‍द शुरू होगी यहां मेट्रो सेवाएं Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और हुई जहरीली; वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', जानें नोएडा समेत NCR का AQI श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री कितनी सुलझी? दिल्ली-महाराष्ट्र से उत्तराखंड तक सबूत खंगाल रही पुलिस, जानें कहां-क्या हुआ MCD चुनाव: AAP को घेरने को सुनील बंसल ने बनाया खास 'चक्रव्यूह', दिल्ली में उतरेगी BJP की यह फौज, ऐसा है प्लान श्रद्धा वालकर हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगे 18 अक्टूबर के CCTV फुटेज...घर से 3 बार कुछ लेकर जाता दिखा आफताब Shraddha Murder Case: पुलिस को जंगल से मिली कई हड्डियां, क्या वाकई इंसान की हैं या ... श्रद्धा के 'कातिल' को थानों के चक्कर क्यों लगवा रही पुलिस, आफताब को अलग-अलग कार में क्यों शिफ्ट किया जाता है? जानें वजह आफताब का एक कबूलनामा और दिल्ली से देहरादून पहुंची 'श्रद्धा वालकर हत्याकांड' की जांच, जानें पुलिस का अगला प्लान दिल्ली: नई आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ED रिमांड बढ़ी Shraddha Walker Murder: आफताब की दरिंदगी की कहानी बताएंगे श्रद्धा के 2 दोस्त! पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर #WATCH | CCTV video emerges of jailed Delhi minister and AAP leader Satyendar Jain getting a massage inside Tihar jail. pic.twitter.com/MnmigOppnd — ANI (@ANI) November 19, 2022

मनीष सिसोदिया बोले मालिश नहीं फिजियोथैरेपी करा रहे

किसी का वीडियो जारी करके घटिया हरकत करने का काम भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता, लेकिन मैं आपके सामने रखना चाहता हूं कि वे जेल में बंद हैं और इसी दौरान उन्हें गिरने से चोट लगी है, रीढ़ में चोट है. डॉक्टर ने लिख कर दिया है कि उन्हें लगातार फिजियोथैरेपी की जरूरत है. 2 बार अस्पताल में सर्जरी हो चुकी है. भाजपा गुजरात और निगम चुनाव हार रही है, इसलिए ये सब कर रही है. हिम्मत है तो बीजेपी दिल्ली में कूड़े के मुद्दों पर लड़े, हिम्मत है तो मुद्दे पर चुनाव लड़े बीजेपी. भाजपा की मनोहर कहानियों के आधार पर किसी को मंत्री पद से नहीं हटाया जा सकता.’

ये बदनाम, दाम पार्टी है: गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है. अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली. साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधान की रक्षा करने की शपथ ली. आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है. जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है.

काले धन की तिजोरी का पासवर्ड है जैन के पास: बीजेपी
उन्होंने कहा ,’मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में बिसलेरी बॉटल है, एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख- सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं. केजरीवाल जी, आपने कहा था कि VVIP कल्चर को मैं खत्म कर दूंगा लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैं, ऐसा क्यों है?’ गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काले धन की जो तिजोरी है. उस काले धन की तिजोरी का एक पासवर्ड है और वह पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है. अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो काली कमाई अरविंद केजरीवाल कैसे इस्तेमाल करेंगे?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जैन तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते दिखते हैं. 58 वर्षीय सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई देता है. दिल्ली कारागार विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है. सत्येंद्र जैन के पोर्टफोलियो को मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं, मगर जैन अब भी मंत्री पद पर बने हुए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi BJP, Manish sisodia, New Delhi news, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 18:24 IST