अमेजन भेज रहा कर्मचारियों को निकालने का ई-मेल NITES ने कहा- यह अनैतिक और गैरकानूनी
अमेजन भेज रहा कर्मचारियों को निकालने का ई-मेल NITES ने कहा- यह अनैतिक और गैरकानूनी
Big News: अमेजन ने देश में कर्मचारियों को निकालने का ईमेल भेजा है. इस पर अब बवाल मच गया है. नासेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंप्लॉइज सीनेट (NITES) ने अमेजन कंपनी की कड़ी निंदा की है. संगठन ने कहा है कि अमेजन ने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. यह अनैतिक और गैरकानूनी है.
नई दिल्ली. अमेजन ने भारत में कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालना शुरू कर दिया है. कंपनी निकाले जाने वाले कर्मचारियों को ई-मेल भेज रही है. इसे लेकर नासेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंप्लॉइज सीनेट (NITES) ने अमेजन कंपनी की कड़ी निंदा की है. संगठन ने कहा है कि अमेजन ने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. यह अनैतिक और गैरकानूनी है.
एनआईटीईएस के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि उद्योग विवाद कानून के प्रावधान के मुताबिक, कोई भी नियोक्ता बिना किसी सूचना और बिना संबंधित विभाग की अनुमति के कर्मचारियों को नहीं निकाल सकता. जिन भी कर्मचारियों ने कम से कम एक साल तक कंपनी में काम किया उन्हें बिना तीन महीने पूर्व दिए नोटिस के नहीं निकाला जा सकता.
केंद्र सरकार को दिया आवेदन
सलूजा ने कहा कि कंपनी को संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन देना चाहिए और कर्मचारियों को निकालने की वजह बतानी चाहिए. इसके बाद संबंधित विभाग दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला करेगा कि कर्मचारियों को निकाला जाना सही है या नहीं. सलूजा ने कहा कि हमने केंद्र सरकार और राज्य श्रम अधिकारियों को इस मामले में जांच करने के लिए अर्जी दी है. अर्जी में बताया है कि अमेजन ने कर्मचारियों को निकालने के ईमेल भेजे हैं. यह अनैतिक और गैरकानूनी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Amazon, National NewsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 18:00 IST