बंगाल: कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से गाड़ी में फैला करंट 10 लोगों की मौत

माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया.

बंगाल: कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से गाड़ी में फैला करंट 10 लोगों की मौत
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. एक पिकअप में बिजली का करंट फैलने 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप में 27 लोग सवार थे. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुआ, जो पिकअप के पिछले हिस्से में लगाया गया था. ये पिकअप जलपेश के लिए जा रहा था. झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया. ASP ने कहा कि पिकअप जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 06:44 IST