PM मोदी 3 सितंबर को नौसेना को सौंपेंगे IAC विक्रांत स्वदेशी रूप से किया गया है डिजाइन पढ़िए इसकी खूबियां

IAC Vikrant: नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने गुरुवार को कहा कि स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत IAC ‘विक्रांत’ के सेवा में शामिल होने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. घोरमडे ने कहा कि IAC ‘विक्रांत’ को तीन सितंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम में नौसेना में शामिल किया जाएगा और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.

PM मोदी 3 सितंबर को नौसेना को सौंपेंगे IAC विक्रांत स्वदेशी रूप से किया गया है डिजाइन पढ़िए इसकी खूबियां
हाइलाइट्सकरीब 20,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित.PM मोदी 3 सितंबर को नौसेना को सौंपेंगे. लड़ाकू विमानों से होगा लैस. नई दिल्ली. नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने गुरुवार को कहा कि स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत IAC ‘विक्रांत’ के सेवा में शामिल होने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. घोरमडे ने कहा कि IAC ‘विक्रांत’ को तीन सितंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम में नौसेना में शामिल किया जाएगा और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत को सेवा में शामिल करना ‘अविस्मरणीय’ दिन होगा, क्योंकि यह पोत देश की समग्र समुद्री क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या नौसेना दूसरे विमानवाहक पोत के निर्माण को लेकर काम कर रही है, तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श जारी है. वाइस एडमिरल घोरमडे ने कहा कि IAC ‘विक्रांत’ को नौसेना में शामिल किया जाना ऐतिहासिक मौका होगा और यह ‘राष्ट्रीय एकता’ का प्रतीक भी होगा, क्योंकि इसके कल-पुरज़े कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं. करीब 20,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस विमानवाहक पोत ने पिछले महीने समुद्री परीक्षणों के चौथे और अंतिम चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया था. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि IAC विक्रांत के लिए देश के 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में उपकरण बनाए गए हैं. इसके लिए अंबाला, दमन, कोलकाता, जालंधर, कोटा, पुणे और दिल्ली जैसे शहरों में भी उपकरण बनाए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि IAC  विक्रांत के लिए 2500 किमी लंबे बिजली के तारों का निर्माण भारत में किया गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. लड़ाकू विमानों से होगा लैस घोरमडे ने यह भी बताया कि IAC विक्रांत को लड़ाकू विमान MiG-29 के अनुसार डिजाइन किया गया है. लेकिन इसपर स्वदेशी टीईडीबीएफ लड़ाकू विमान की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही राफेल और F-18 लड़ाकू विमानों को भी इसमें तैनात करने पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में डीआरडीओ से भी बात की जा रही है. ‘विक्रांत’ के निर्माण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास विमानवाहक पोत को स्वदेशी रूप से डिजाइन करने और निर्माण करने की क्षमता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IAC-1 Vikrant, Indian navy, PM ModiFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:56 IST