Nachan Himachal Pradesh Election Result Live: नाचन (SC) सीट का क‍िसको म‍िलेगा ताज देखें एक-एक अपडेट

Nachan Assembly Election Result 2022: नाचन (SC) विधानसभा सीट चुनाव (Nachan Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Nachan Himachal Pradesh Election Result Live: नाचन (SC) सीट का क‍िसको म‍िलेगा ताज देखें एक-एक अपडेट
Nachan Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नाचन (SC) विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Nachan Vidhansabha Election) की वोटों की ग‍िनती कुछ ही देर में शुरू हो गई है. नाचन सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. मंडी जिला के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों में से अनुसूच‍ित जात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित नाचन सीट (Nachan Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है. यहां से भाजपा ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक व‍िनोद कुमार (Vinod Kumar) को चुनावी समर में उतारा है. कांग्रेस ने नरेश कुमार (Naresh Kumar) और आम आदमी पार्टी ने जबना ठाकुर (Jabna Chauhan) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है. बताते चलें क‍ि साल 2017 के चुनावों में भाजपा के व‍िनोद कुमार ने कांग्रेस के लाल स‍िंह कोशल को बड़े मार्ज‍िन के साथ 15,896 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. कांग्रेस के कौशल को मात्र 22258 वोट प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के व‍िनोद को 38,154 मत यानी 61.85% वोट हास‍िल हुए थे. आपके शहर से (मंडी) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Una, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Churah, Himachal Election Result LIVE चुराह सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, जानें किनके बीच है मुकाबला Pachhad Assembly Seat Result: पच्छाद सीट पर मतगणना शुरू, दो महिलाओं की टक्कर Himachal Pradesh Chunav Result: 35 सीटों पर बीजेपी आगे, AAP का नहीं खुला खाता Haroli, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Jawalamukhi, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें लाइव अपडेट Shillai Assembly Seat Result: वोटों की गिनती शुरू, जानें कौन आगे कौन पीछे ? Gagret, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Nahan Assembly Seat Result: नाहन सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव अपडेट Chintpurni , Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Nadaun, Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें ताजा रुझान हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में पिछली बार कौन सा एग्जिट पोल रहा था सबसे सटीक, इस बार क्या जता रहा अनुमान इस बीच देखा जाए तो नाचन व‍िधानसभा सीट अनुसूच‍ित जात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित सीट है. इस पर अब तक सबसे ज्‍यादा भाजपा ने शासन क‍िया है. भाजपा ने 2007 से 2017 तक लगातार तीन चुनाव जीते हैं. वहीं इससे पहले भी 1982 और 1990 के चुनाव भी भाजपा के दीइल राम ने जीते हैं. हालांक‍ि 1977 के चुनाव को जेएनपी के दीइल राम ने ही जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने अब तक 1985 में टेक चंद, 1993 में न‍िर्दलीय के रूप में टेक चंद, और 1998 व 2003 के चुनाव भी टेक चंद ने कांग्रेस के टिकट पर लगातार जीते हैं. नाचन व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 87421 है. इसमें पुरूष मतदाता 43426 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 43995 हैं. इसके अलावा 1062 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 88483 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. मंडी लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्‍जा नाचन व‍िधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. मंडी लोकसभा क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्‍त हुए थे. लेक‍िन भाजपा के राम स्‍वरूप की मृत्‍यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें कांग्रेस की प्रत‍िभा स‍िंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्‍त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा स‍िंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:59 IST