देहरादून: CNG की बढ़ती कीमत से टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी परेशान पर्यावरण की खातिर कैसे खरीदें महंगा ईंधन

राजधानी देहरादून में सीएनजी के दाम बढ़ने से टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारियों पर भी बुरा असर पड़ा है. ट्रैवल कारोबारी तसलीम मलिक ने बताया कि कोविड से अब तक आर्थिकी चोट से ट्रैवल कारोबारी उभर नहीं पाए हैं, वहीं सीएनजी के महंगी होने के चलते हम पर और परेशानियां बढ़ गई हैं.

देहरादून: CNG की बढ़ती कीमत से टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी परेशान पर्यावरण की खातिर कैसे खरीदें महंगा ईंधन
हाइलाइट्सदेहरादून में CNG 96 रुपये प्रति किलो हो गई है.देहरादून पेट्रोल के दाम 95.35 रुपये और डीजल के दाम 90.34 प्रति लीटर हैं. रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. आम जनता के कंधे महंगाई के बोझ से बोझिल होते जा रहे हैं. हर सामान के दाम बढ़ते जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी (CNG Price in Dehradun) भी महंगी हो गई है. वैसे तो पर्यावरण को बचाने के लिए एक ओर पेट्रोल-डीजल के इस्तेमाल को कम करने के लिए सीएनजी के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इस बीच सीएनजी, पेट्रोल और डीजल से भी महंगी हो गई है, जिससे आम जनता और टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारियों को अब दिक्कत हो रही है. देहरादून निवासी जोगेंद्र का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन तनख्वाह उतनी ही है. उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सीएनजी के पंप पहले से ही शहर में कम थे. लंबी लाइन में लगकर CNG भरवानी पड़ती थी, लेकिन अब महंगी CNG होने के चलते ज्यादा कोई इसे नहीं भरवाएगा और फिर वही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल होगा. वहीं राजधानी देहरादून में सीएनजी के दाम बढ़ने से टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारियों पर भी बुरा असर पड़ा है. ट्रैवल कारोबारी तसलीम मलिक ने बताया कि कोविड से अब तक आर्थिकी चोट से ट्रैवल कारोबारी उभर नहीं पाए हैं. वहीं, सीएनजी के महंगी होने के चलते हम पर और परेशानियां बढ़ गई हैं. मलिक ने बताया कि ईंधन के महंगा होने से सफर महंगा हो गया है. सवारी इतने पैसे देती नहीं है और वहीं जगह-जगह टोल टैक्स भी देना पड़ता है. बता दें कि राजधानी देहरादून में CNG 96 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि पेट्रोल के दाम 95.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.34 प्रति लीटर हो गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CNG, Dehradun newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:36 IST