Unnao Case: कोर्ट फैसला वापस ले कुलदीप सेंगर की जमानत पर दिल्ली में महिला संगठनों का विरोध
Unnao Case: कोर्ट फैसला वापस ले कुलदीप सेंगर की जमानत पर दिल्ली में महिला संगठनों का विरोध
Protest at Delhi Court Against Kuldeep Sengar: उन्नाव की रेप केस में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सिंगर की जमानत के बाद लगातार बवाल बढ़ते जा रहा है. दिल्ली की तस्वीर आई जहां महिला संगठन की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है. कोर्ट के बाहर एक महिला संगठन प्रदर्शन कर रहा है. इन महिलाओं की मांग साफ है. उनका कहना है कि जो फैसला है कोर्ट ने दिया है उसे वापस लिया जाए. उनका कहना है कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली राजनीति बंद होनी चाहिए. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ये महिलाएं हैं. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस असोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी मरियम धावले ने कहा कोर्ट ने जो निर्णय लिया है सेंगर को रिहा करने के लिए उसकी सजा खत्म करने के लिए उससे पूरे देश के अंदर बहुत गुस्सा है. और हम ये सहन नहीं करेंगे क्योंकि वो बलात्कारी ही नहीं, मर्डरर भी है, खूनी भी है और वो पीड़ित औरत के साथ.