भारत की वे मिसाइलें जो पाकिस्तान पर परमाणु बम की कर सकती हैं बरसात
Indian Attack Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की शुरूआत हो चुकी है. दोनों ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले भी शुरू हो चुके हैं. मगर, भारत की मजबूत डिंफेस सिस्टम के आगे पाकिस्तान का हर चाल नाकाम साबित हुआ है. 7 मई की रात हो या 8 की भारत ने उनके सभी मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया.
