चीन-पाक के छूटेंगे पसीने! भारतीय सेना को मिलने जा रहे 5 महाबली मचेगा कोहराम
HAL to Deliver least 5 LCA Mk-1A Indian Air Force:इस वित्त वर्ष में भारतीय सेना की ताकत में बेतहाशा वृद्धि होने वाली है. ना केवल आर्मी बल्कि जल-नभ में भी ताकत का इजाफा होगा. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयर फोर्स को 5 तेजस फाइटर जेट देने जा रही है. इसके अलावा नेवी को काफी खतरनाक हथियार मिलने वाले हैं. चलिए जानते हैं भारतीय सेना की ताकत कैसे बढ़ने वाली है?