क्या बढ़ा किराया वंदेभारत में भी लागू हैइसमें नहीं लगता फ्लेक्सी फेयर
आज से ट्रेनों में बढ़ा किराया लागू हो गया है. इसमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी श्रेणी शामिल हैं. पर यहां पर एक सवाल जरूर उठता है, जिन ट्रेनों में किराया पहले से शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में अधिक है, क्या इनका भी किराया आज से बढ़ेगा, क्योंकि इनमें फ्लेक्सी फेयर नहीं लगता है. जानें क्या कहता रेल मंत्रालय?