नवी मुंबई एयरपोर्ट: आखिरकार सच हुआ उल्वे का सपना आज से डेली उडेंगी 25 फ्लाइट
नवी मुंबई एयरपोर्ट: आखिरकार सच हुआ उल्वे का सपना आज से डेली उडेंगी 25 फ्लाइट
Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का ऑपरेशन आखिकार शुरू हो गया है. कल यानी 25 दिसंबर को नवी मुंबई एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट लैंड हुई. वहीं, इस नए नवेले एयरपोर्ट से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट भी इंडिगो की थी. यह फ्लाइट नवी मुंबई एयरपेार्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी. आज यानी 26 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा.