जयराम रमेश पर कर्ण सिंह ने किया पलटवार कहा- जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ नहीं था मेरा लेख

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ कर्ण सिंह का कहना है कि यह कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है कि उनका लेख देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) के खिलाफ था.

जयराम रमेश पर कर्ण सिंह ने किया पलटवार कहा- जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ नहीं था मेरा लेख
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने अपने एक लेख के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है कि उनका लेख देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ था. उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि उनका लेख सिर्फ इसको लेकर था कि भारत में जम्मू-कश्मीर के विलय की पूरी प्रक्रिया में उनके पिता महाराजा हरि सिंह की क्या भूमिका थी. कांग्रेस महासचिव रमेश ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका पर कानून मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा निशाना साधे जाने के बाद नेहरू का बचाव नहीं किया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ कर्ण सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘मेरे संज्ञान में आया है कि जयराम रमेश ने एक लेख पर बयान देना उचित समझा. उन्होंने दो बातें की हैं जो अस्वीकार्य हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया कि मेरा लेख पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ था. यह पूरी तरह से हास्यास्पद है.’ कर्ण सिंह बोले- पंडित नेहरू मेरे संरक्षक थे कर्ण सिंह का कहना है कि मेरे राजनीति में कदम रखने के समय से ही पंडित जी मेरे संरक्षक थे और मैं उनका सम्मान करता रहूंगा. इसके विपरीत कोई बात करना आक्रोशित करने वाला कदम होगा. उनका कहना है कि उन्होंने अपने लेख को लेकर स्पष्ट किया था कि पंडित नेहरू के खिलाफ किरेन रीजीजू द्वारा लगाए गए कई आरोपों का जवाब देने के लिए वह नहीं है क्योंकि इस पर व्यापक खंडन की जरूरत है जिस पर जयराम रमेश को काम करना चाहिए. ये भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर में नए युग की शुरुआत, बाहरी राज्यों के विद्यार्थी भी कर सकेगें डॉक्टरी की पढ़ाई कर्ण सिंह ने कहा, ‘यह लेख इसको लेकर था कि जम्मू-कश्मीर के विलय में मेरे पिता की क्या भूमिका थी. रमेश ने मेरे पिता के संदर्भ में कुछ अनुचित टिप्पणियां कीं. वह बहुत ही चुनिंदा ढंग से इतिहास को पढ़ते हैं. मुझे आशा थी कि मेरे लेख को उसी लहजे में लिया जाएगा जिसमें मैंने इसे लिखा था.’ जयराम रमेश ने कर्ण सिंह को लेकर टिप्पणी उस वक्त की थी जब जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ ने राज्य के विलय के संदर्भ में एक अंग्रेजी दैनिक में लेख लिखा है. रमेश का कहना था कि इस लेख में कर्ण सिंह ने अपने पिता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राजा हरि सिंह का बचाव किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Jairam ramesh, Jawahar Lal NehruFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 20:10 IST